रायबरेली,04अप्रैल .आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना(आरेडिका) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है.काम के दौरान 20 फ़ीट ऊंचे टॉवर से गिरकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.आरेडिका प्रबंधन के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की है.
रायबरेली के लालगंज में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना है जिसमें रेल कोच तैयार किये जाते हैं.शुक्रवार की शाम कुछ कर्मचारी पेंट शॉप के बेकिंग ओवन में काम कर रहे थे कि अचानक दो कर्मचारियों का पैर फिसल गया और दोनों नीचे गिर पड़े.ये कर्मचारी जिस टॉवर पर काम कर रहे थे उसकी ऊंचाई क़रीब 20 फ़ीट से ज्यादा है.आसपास मौजूद कर्मचारियों ने घायल साथियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.घायल कर्मचारियों में राहुल यादव निवासी कल्याणपुर फतेहपुर और योगेंद्र बिधूना जिला कानपुर के रहने वाले हैं.दोनों आरेडिका में एक निजी कंपनी के माध्यम से काम कर रहे थे.
/ रजनीश पांडे
You may also like
शादीशुदा हिंदू लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को पूरे गांव में नंगा कर घुमाया▫ ◦◦ ◦◦◦
प्रधानमंत्री मोदी आज ईसागढ़ के आनंदपुर धाम आएंगे
11 अप्रैल शुक्रवार के दिन इन राशियों के लिए हो सकता है शुभ,जरूर जानें
दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने जा रहा था दूल्हा, तभी एक महिला ने आकर सब कर डाला चौपट▫ ◦◦ ◦◦◦
Rajasthan: मोदी सरकार ने राजस्थान की दी कई सौगाते, सीएम शर्मा ने जताया प्रधानमंत्री का आभार