अनूपपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी भोपाल सहित ज्यादातर प्रमुख शहरों में कई सालों के सर्दी के रिकार्ड टूट गए हैं. अनूपपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से कम पर पहुंच गया है. ठंड के कारण स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. सुबह की शिफ़्ट का समय बढ़ाने की मांग की जा रही है. जिस पर अनूपपुर कलेक्टर ने स्कूली विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की यह मांग मान भी ली है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुबह की शिफ़्ट के समय में बदलाव संबंधी आदेश मंगलवार को जारी कर दिया है.जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम मार्को ने बताया कि जिले पिछले दिनों से लगातार मौसम में परिवर्तन जारी है तथा मौसम में परिवर्तन के कारण ठण्ड बढ़ रही है. जिसके कारण विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम एवं विद्यार्थियों के हित को देखते हुये जिले में संचालित समस्त शासकीय अशासकीय, मान्यताप्राप्त सीबीएसई आईसीएसई नवोदय विद्यालय जो दो पालियो में संचालित हो रही हैं उनके प्रथम पाली के संचालन समय में परिवर्तन करते हुए 12 नवम्बर 2025 से आगामी आदेश तक के लिए सुबह 09:30 बजे से संचालित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

धनु राशिफल 12 नवंबर 2025 : व्यापार में थोड़े जोखिम से मिलेगा बड़ा लाभ, विवाह के आएंगे रिश्ते

बीएमसी वॉर्ड आरक्षण लॉटरी ने बदले कई नेताओं की समीकरण, दिग्गजों को झटका, देखें मुंबई की किस सीट पर किसका कोटा

Stocks to Buy: आज Hind Copper और Graphite India समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

बच्चों को कानˈ पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण﹒

राष्ट्रपति मुर्मु को बोत्सवाना पहुंचने पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, दोनों देशों के बीच होंगे अनेक समझौतों पर हस्ताक्षर





