– मृतक जगदाले की बेटी को सरकारी नौकरी देने का भी निर्णय कैबिनेट ने लिया
मुंबई, 29 अप्रैल . मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के 6 निर्दोष नागरिकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद किए जाने का निर्णय लिया है. साथ ही इस घटना के प्रभावितों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद किए जाने का भी निर्णय लिया है. राज्य सरकार इस घटना में मृतक जगदाले की बेटी को सरकारी नौकरी देने का भी निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया है.
पहलगांव में हुए आतंकी हमले में कुल २६ निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इनमें महाराष्ट्र के छह लोगों की मौत हुई थी. इनमें हेमन्त सतीश जोशी (ठाणे), अतुल श्रीकांत मोने (मुंबई), संजय लक्ष्मण लेले (ठाणे), दिलीप देसले (पनवेल), संतोष जगदाले (पुणे) और कौस्तुभ गनबोटे (पुणे की जान चली गई थी. आज कैबिनेट की बैठक में इन छह लोगों के आतंकी हमले में निधन होने पर श्रद्धांजलि दी गई.
———————————
—————
यादव
You may also like
21 रन के अंदर 6 विकेट लेकर जीती टीम इंडिया, स्नेह के पंच से वनडे ट्राई सीरीज मैच में पस्त हुई साउथ अफ्रीका
4300 से अधिक घोड़ा-खच्चर संचालक चारधाम यात्रा मार्ग पर देंगे सेवा
प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं इस देश के दुश्मनों को मिटाने के लिए काम : मुख्तार अब्बास नकवी
हाउसफुल 5: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म का ओटीटी रिलीज़ प्लान
दिल और दिमाग के लिए बेस्ट है 'ओम' का उच्चारण, भाग्यश्री ने बताया मिलते हैं कौन-कौन से फायदे