बांदा, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद बांदा में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने जिला अस्पताल में महिला के गले से लॉकेट चोरी करने वाले शातिर टप्पेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी गया सोने का लॉकेट और दो मूंगे बरामद कर ली है.
थाना तिंदवारी क्षेत्र निवासी रविकरन ने 3 नवंबर 2025 को कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए जिला अस्पताल आया था. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को उसका रिश्तेदार बताकर विश्वास में लिया. आरोपी ने उसकी मां से कहा कि वह जो दवा देगा उससे मरीज की आवाज ठीक हो जाएगी. जब रविकरन पानी लेने गया, तो उसकी मां भी थोड़ी देर के लिए बाहर निकल गई. इसी बीच मौका पाकर आरोपित ने महिला के गले से सोने का लॉकेट व दो छोटी मूंगें चोरी कर लीं और फरार हो गया.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से पुलिस ने आरोपित की पहचान कर मां शारदा पैलेस, बबेरू रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान बच्चा उर्फ भोले पुत्र गज्जा प्रसाद उर्फ गजराज, निवासी मोहल्ला बिजलीखेड़ा, थाना कोतवाली नगर, जिला बांदा के रूप में हुई.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में चोरी और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. झांसी में भी उसके खिलाफ चोरी के दो मुकदमे लंबित हैं.
सहायक Superintendent of Police सु मेविस टॉक ने बताया कि अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के गले से सोने का लॉकेट व मूंगे चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

क्या वो SIR का समर्थन करते हैं... और चुनाव आयोग ने खारिज कर दिए राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप

'जमीन पर गुस्सा... बूथ पर NDA के लिए प्यार', मिथिलांचल की वि़डंबना और इलाके का अनसुना दर्द जानकर हो जाएंगे हैरान

बिहारवासी बीजेपी-जेडीयू को हराएं, खत्म हो जाएगा बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और गुंडाराज: कांग्रेस

खेसारीलाल यादव के मीरा रोड बंगले पर अनधिकृत निर्माण, महानगरपालिका ने भेजा नोटिस

2 काˈ पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन बोली नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ﹒




