फरीदाबाद, 19 अप्रैल . फरीदाबाद में शनिवार सुबह बारातघर निर्माण को लेकर मुस्लिम समाज के दो पक्षों में झड़प हो गई. दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिसमें एक युवक घायल हो गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. मामला गोच्छी गांव का है. पीडि़त पक्ष के बल्लन खान ने बताया कि तालाब के पास की सरकारी जमीन पर बारातघर बनाने की योजना थी. इसके लिए वार्ड नंबर-1 के पार्षद मुकेश डागर जेई के साथ जमीन की पैमाइश करने पहुंचे थे. दूसरा पक्ष इस निर्माण का विरोध कर रहा था. विरोध का कारण था कि उनके मकान का गेट इसी जमीन की तरफ खुलता है और वे इस जमीन का उपयोग कर रहे थे. शनिवार सुबह विरोधी पक्ष के लोग बल्लन खान के घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बारातघर उनके कहने पर बनाया जा रहा है. बल्लन खान ने स्पष्ट किया कि यह सरकारी जमीन है और सरकार इसका निर्माण करवा रही है. शुरुआत में आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया. लेकिन कुछ देर बाद विरोधी पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने भी पत्थर फेंके. इस दौरान बल्लन खान के बेटे भोलू के सिर पर पत्थर लगा और वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गया. घायल युवक को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
/ -मनोज तोमर
You may also like
Chanakya Niti:- पत्नी को खुश रखने के लिए पुरुषों में होने चाहिए कुत्ते के ये 5 गुण. फिर महिला रहती है संतुष्ट ∘∘
लो खुल गयी किस्मत इन 2 राशियों मिलेगा इनकी सोच से भी ज्यादा धन, एक झटके में बन जायेंगे करोड़पति
चाणक्य: शादीशुदा महिलाएं ये 6 काम भूल से भी ना करे ∘∘
चाणक्य नीति: पत्नी को भूल कर भी न बताएं ये 4 बातें, वरना गृहस्थ जीवन का हो सकता है सत्यानाश ∘∘
काले धागे का चमत्कार: अंगूठे पर बांधने से मिलते हैं अद्भुत लाभ