हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । देर रात रूड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से मोबाइल छीनने का प्रयास करने वाले दो बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है। जबकि घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक देर रात रूड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से मोबाइल छीनने का प्रयास, जिसकी सूचना 112 पर फ्लैश हुई। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस टीम ने सोलानी नदी वाली पटरी पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। करीब घंटाभर चैकिंग के बाद एक बाइक आती दिखाई दी। जिसपर सवार बदमाशों को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया, तो बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें भागते हुए एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसमें वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस घायल बदमाश को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची, जहां उसका उपचार कराया गया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम बादल निवासी चोंदाहेड़ी देवबंद बताया, जबकि उसका साथी ऋतिक मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए काम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सूचना पाकर सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। एसपी देहात ने बताया कि दो दिन पूर्व मॉर्निंग टाइम में पीर बाबा कॉलोनी के पास चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी, जिसमें पीडि़ता ने उपरोक्त संदिग्धों के हुलिए की जानकारी दी थी। पूछताछ में भी बादल ने चेन स्नेचिंग की घटना को अपने साथी के साथ अंजाम देना स्वीकारा है। चेन बेचकर जो रकम मिली, उसे भी बरामद किया गया है। जबकि उसका साथी ऋतिक फरार है। जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पूरा थाना काम्बिंग में लगा हुआ है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
क्या Yuzi से होने वाली है शादी? दुल्हन की तरह पोज देती हसीना से लोग पूछ रहे सवाल, सूट में रूप की रानी लगीं महविश
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के टीजर के बीच हेलमेट न पहनने पर वरुण धवन की आलोचना, लोगों ने पूछा- चालान कटेगा?
वाहन लूट और चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
आपसी विवाद में युवक का गला काटा, आरोपित गिरफ्तार
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें वरना हो जाएंगे कंगाल छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की`