पश्चिम मेदिनीपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के नरायनगढ़ ब्लॉक के गहिरा शशिंदा क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. बेलून से खेलते समय एक पांच वर्षीय बालक की श्वास नली में बेलून फंसने से उसकी मृत्यु हो गई. मृत बच्चे का नाम सौम्यदीप सिंह बताया गया है.
परिवार और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम को वह अपने घर के पास बेलून से खेल रहा था. खेलते-खेलते अचानक बेलून उसके मुंह में चला गया और श्वास नली में फंस गया. बच्चा तुरंत बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.
परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग उसे बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. पड़ोसियों और ग्रामीणों ने परिवार को सांत्वना दी तथा सावधानी बरतने की अपील की है.
स्थानीय प्रशासन ने मामले को अस्वाभाविक मृत्यु के रूप में दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
राजस्थान के बालोतरा में ट्रेलर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, आग में झुलसे 4 युवकों की दर्दनाक मौत
Petrol Diesel Price: राजस्थान और देश के महानगरों में आज क्या हैं पेट्रोल और डीजल का भाव, कर लें अभी पता
Diwali car offers 2025: Tata से लेकर Mahindra तक ये कंपनियां दे रही लाखों का डिस्काउंट, होगी बंपर बचत
दुश्मन की मिट्टी से चमकता है ताज! 350 साल की` खुबसूरती का ये है बड़ा राज
सितंबर शॉक: भारत की बेरोजगारी 5.2%, गांव सबसे ज्यादा प्रभावित!