पश्चिम मेदिनीपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ज़िले के दासपुर थाना क्षेत्र के हरिरामपुर रूपनारायणपुर ग्राम में Monday सुबह एक अभूतपूर्व जनआंदोलन देखने को मिला, जब गांव की महिलाओं ने मिलकर देशी शराब के खिलाफ जंग छेड़ दी.
ग्रामवासियों के अनुसार, लंबे समय से गांव में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री हो रही थी. इसकी वजह से कई पुरुष अपनी मेहनत की कमाई शराब में उड़ा रहे थे. घर के सोने के गहने, बर्तन, कपड़े तक बेचकर शराब पीने की आदत ने कई परिवारों की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से तबाह कर दिया था. शराब के नशे में झगड़े, कलह और मारपीट की घटनाएं आम हो गई थीं.
इसी हालात को देखकर गांव की एक महिला ने आगे आकर शराब बेचने वालों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया. उन्होंने गांव में सभी महिलाओं को एकजुट किया जिसमें गांव की दर्जनों महिलाएं शामिल हो गईं. Monday सुबह महिलाओं ने सामूहिक रूप से जुलूस निकालकर और पोस्टर लगाकर शराब विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी.
महिलाओं ने खुले शब्दों में कहा —“अगर अब कोई देशी शराब बेचते हुए दिखा, तो हम खुद कार्रवाई करेंगे. गांव से इस ज़हर को हर हाल में खत्म करेंगे!”
ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रमिला वाहिनी है, यह पहला मौका है जब रूपनारायणपुर की महिलाएं इस तरह एकजुट होकर गांव की सामाजिक बुराई के खिलाफ खड़ी हुई हैं. आंदोलन की खबर फैलते ही अगल बगल के गांव में भी शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है.
पुलिस प्रशासन को भी इस अभियान की जानकारी दी गई है. स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन अब इस अवैध धंधे पर सख्त कार्रवाई करेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
मणिपुर में बँटी हुई बस्तियों के बीच बने 'बफ़र ज़ोन', आशंकाओं के बीच घर-वापसी की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट
IND vs WI 2025 2nd Test, Day 4: 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को आखिरी दिन 58 रनों की जरुरत
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट