जयपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भिवाड़ी टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला प्रवर्तन निरीक्षक पूनम के दलाल रिंकू को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी राज्य सरकार द्वारा 2023 में आवंटित राशन की दुकान का संचालन करता है, जो ग्राम पंचायत हसनपुर माफी में स्थित है. हाल ही में प्रवर्तन निरीक्षक पूनम ने दुकान का निरीक्षण किया और परिवादी को टपूकड़ा स्थित दलाल रिंकू की दुकान पर बुलाकर धमकाया कि यदि 50 हजार रुपये नहीं दिए तो दुकान का लाइसेंस निलंबित कर कार्रवाई की जाएगी.
रिंकू प्रवर्तन निरीक्षक पूनम के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी भिवाड़ी के उप अधीक्षक परमेश्वर लाल के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई, जिसमें रिंकू को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोच लिया गया.
अधिकारियों के अनुसार, प्रवर्तन निरीक्षक पूनम की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. जब उनसे पूछताछ के लिए सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो ट्रैप कार्रवाई की भनक लगने पर उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और फरार हो गईं.
You may also like
"Bareilly Violence" आखिर कैसे पूरे शहर का एक साथ बंद हो जाता है इंटरनेट? यहां समझें पूरा गणित
पेपर लीक प्रकरण में भूख हड़ताल पर बैठे युवक को जबरन उठाया, पुलिस के साथ नोकझोंक
चाय की पत्तियों को बेकार समझ कर फेंकने वाले लोग ये खबर जरूर पढ़ें, इस तरह करें दुबारा उपयोग
वजीरगंज में लगातार चोरियों से नाराज लोगों का आमरण अनशन, पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
पेरू की सड़कों पर जेन जी: कई घायल, मानवाधिकार संगठन ने पुलिस कार्रवाई को बताया ज्यादती