Next Story
Newszop

शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान

Send Push

फिरोजाबाद, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब की ओर से रोटरी आई हॉस्पिटल परिसर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों और साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।

समारोह में साहित्यकार डा. रामसनेहीलाल यायावर, एमजी गर्ल्स कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. संध्या द्विवेदी, प्राइमरी विद्यालय केशोराय के शिक्षक विनीत शर्मा, कम्पोजिट स्कूल टूंडला की शिक्षिका दीप्ति जैन और शिक्षक विजयपाल शास्त्री को सम्मानित किया गया। उन्हें क्लब की ओर से प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न भेंट किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष महावीर जैन एवं संचालन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लक्ष्मीकांत बंसल ने किया। पूर्व कुलपति जी के अग्रवाल, पूर्व क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक कल्पना राजौरिया नमन जैन, अचल मित्तल और नरेश बंसल भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने शिक्षकों के योगदान के विषय में अपने विचार रखे और उन्हें समाज का आधार स्तम्भ बताया।

क्लब अध्यक्ष महावीर जैन ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं और उनका योगदान शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। शिक्षक दिवस पर उनका सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। सचिव नमन जैन ने कहा कि रोटरी क्लब फिरोजाबाद हमेशा शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहा है और आगे भी रहेगा। लक्ष्मीकान्त बंसल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। कार्यक्रम संयोजक कल्पना राजरिया ने कहा कि यह सम्मान केवल कुछ शिक्षकों का नहीं, बल्कि उन तमाम शिक्षकों का है, जो बिना किसी दिखावे के समाज को दिशा दे रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now