पौड़ी गढ़वाल, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को प्रेक्षागृह पौड़ी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को शपथ दिलायी, जबकि सदस्यगणों को शपथ अध्यक्ष ने दिलायी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यगणों को बधाई संदेश भेजा गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत और अन्य गणमान्य अतिथियों की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों और नवनिर्वाचित सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने कहा कि जिला पंचायत की कमान महिला के हाथों में होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं और अपनी मेहनत व लगन से नये कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं।
अध्यक्ष जिला पंचायत रचना बुटोला ने कहा कि निर्वाचित सभी सदस्यगण जिला पंचायत परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल का यह कार्यकाल जनता की सेवा और विकास कार्यों को समर्पित रहेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हम सब मिलकर जनपद को एक आदर्श स्वरूप देंगे।
इस अवसर पर पौड़ी विधानसभा के विधायक राजकुमार पोरी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुनील कुमार,वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत डॉ. सुदेश जुगराण, कार्य अधिकारी जिला पंचायत भावना रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी आदि शामिल रहे। मंच का संचालन त्रिभुवन उनियाल ने किया।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
सिर्फ 21 वनडे खेलकर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया संन्यास, 33 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल: फिटनेस टेस्ट में फेल श्रेयस अय्यर के IPL साथी की टीम से छुट्टी, इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
सुहाना खान की अलीबाग जमीन डील पर विवाद, बिना अनुमति खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी
'गंगा माई की बेटियां' के लिए सृष्टि जैन ने सीखी बनारस की बोली, शेयर किया अपना अनुभव
जीरा` और केले के इस अद्भुत मिश्रण से 10 गुना तेज़ी से पेट की चर्बी पिघलेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे