Next Story
Newszop

दिल्ली प्रीमियर लीग: न्यू दिल्ली टाइगर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हराया

Send Push

नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । न्यू दिल्ली टाइगर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टाइगर्स ने गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने शुरुआती 12 ओवरों में ही 54/6 का स्कोर बना लिया। हालांकि, वैभव कंडपाल (45 रन, 32 गेंद) और अर्जुन रापरिया (29 रन, 24 गेंद) ने सातवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। इसके बावजूद टीम 20 ओवरों में 124/9 तक ही पहुंच सकी।

टाइगर्स के लिए गेंदबाजी में यशजीत चमके, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 4 विकेट झटके। पंकज जसवाल (2/28) और प्रद्युमन सानन (2/22) ने भी अहम योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर्स की शुरुआत डगमगाई और शिवम गुप्ता पहली ही गेंद पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद कप्तान हिम्मत सिंह (46 रन, 25 गेंद) और लक्ष्य थरेजा (42* रन, 31 गेंद) ने 78 रन जोड़कर मैच को टीम की ओर मोड़ दिया। अंत में लक्ष्य और वैभव रावल (27* रन, 22 गेंद) की नाबाद जोड़ी ने 47 रनों की साझेदारी कर 17वें ओवर में टीम को जीत दिला दी।

इस जीत के साथ न्यू दिल्ली टाइगर्स ने अपने दमदार इरादे जाहिर कर दिए हैं और टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now