मैड्रिड, 17 अप्रैल . इंग्लिश क्लब आर्सेनल ने चैंपियंस लीग 2024-25 सीज़न में शानदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा चैंपियन रियल मैड्रिड को क्वार्टरफाइनल में 5-1 के एग्रीगेट स्कोर से मात दी. बुधवार रात हुए दूसरे लेग के मुकाबले में आर्सेनल ने 2-1 से जीत दर्ज कर 16 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई. अब उनका मुकाबला पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा.
पहले लेग की बढ़त ने रखा मजबूत आधार
आर्सेनल ने पिछले हफ्ते लंदन में खेले गए पहले लेग में 3-0 की बड़ी जीत दर्ज की थी, जिसका फायदा उन्हें मैड्रिड में मिला. मैच की शुरुआत से ही आर्सेनल ने रक्षात्मक रणनीति अपनाई और रियल मैड्रिड के आक्रामक खेल को ज़्यादा मौके नहीं दिए.
साका ने चूकी पेनल्टी, फिर दागा पहला गोल
पहले हाफ में आर्सेनल को पेनल्टी का मौका मिला जब वीएआर की मदद से रियल के राउल असेंसियो द्वारा मिकेल मेरिनो को खींचने का मामला पकड़ में आया. हालांकि, साका का पेनल्टी किक थिबो कोर्टुआ ने रोक लिया. इस चूक के बाद साका ने दूसरे हाफ में 65वें मिनट में शानदार वापसी की और टीम के लिए पहला गोल दागा.
विनीसियस जूनियर ने लौटाई उम्मीद, मार्टिनेली ने की निर्णायक वार
साका के गोल के दो मिनट बाद ही विलियम सलीबा की गलती का फायदा उठाते हुए विनीसियस जूनियर ने बराबरी का गोल कर रियल को थोड़ी उम्मीद दी. लेकिन, स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे के चोटिल होकर मैदान छोड़ने से रियल मैड्रिड की मुश्किलें और बढ़ गईं.
मैच के इंजरी टाइम में गेब्रियल मार्टिनेली ने आर्सेनल के लिए दूसरा और निर्णायक गोल कर रियल मैड्रिड की वापसी की उम्मीदें पूरी तरह खत्म कर दीं.
रियल मैड्रिड का फीका प्रदर्शन
पिछले सीज़न में चैंपियंस लीग और ला लीगा डबल जीतने वाली रियल मैड्रिड इस बार अपनी लय में नहीं दिखी. पहले लेग में 3-0 की हार के बाद टीम मैड्रिड में भी ज़्यादा कुछ नहीं कर पाई. स्टार स्ट्राइकर एम्बाप्पे भी पूरी तरह लय में नहीं दिखे और आखिरी मिनटों में चोटिल होकर बाहर हो गए.
आर्सेनल तीसरी बार सेमीफाइनल में
आर्सेनल ने अब तक चैंपियंस लीग इतिहास में सिर्फ तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है. पिछली बार 2009 में टीम इस मुकाम पर पहुंची थी. अब उनका सामना पेरिस सेंट जर्मेन से होगा, जो इस सीज़न में भी दमदार लय में है.
—————
दुबे
You may also like
अलीगढ़ सास-दामाद केस : देवर को मार डालने की थी तैयारी, जेठानी ने हत्या की योजना का लगाया आरोप
Petrol and Diesel Prices Today: Rates Remain Unchanged Amid Global Oil Market Fluctuations
ट्रेड यूनियन का नया फरमान, इस बार केदारनाथ में नहीं चलेगा बाहरी लोगों का कारोबार
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना है; एनसीपी की तरफ से 'या' नाम को लेकर काफी चर्चा है, वहीं शिवसेना की तरफ से…
UPI ट्रांजैक्शन पर नहीं लगेगा GST, वित्त मंत्रालय ने दी साफ जानकारी