उरई, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की जालौन कोतवाली पुलिस ने बुधवार को ग्राम कुंठौंदा बुजुर्ग में एक नहर पुलिया के पास एक अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी की। पुलिस ने 1.05 लाख रुपये मूल्य की शराब की 180 बोतलें बरामद की हैं। इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि ग्राम कुंठौंदा बुजुर्ग स्थित एक खेत में बनी झोपड़ी के पीछे एक अवैध शराब का अड्डा चलाया जा रहा है। जहाँ पर महंगी विदेशी और भारतीय शराब की तस्करी कर बेची जा रही है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापा मारा।
जालौन कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि अभियुक्त को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ शराब संबंधित कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह शराब कहाँ से आई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
पितृ पक्ष में गजकेसरी राजयोग से चमक उठाएगी इन 3 राशियों की किस्मत, पैसों की होगी बारिश, सफलता के खुलेंगे नए द्वार
दिमाग` को मिले ठंडक याददाश्त हो तेज और शरीर बने मजबूत। जानिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो हर उम्र के लिए फायदेमंद है
1978 में जो हुआ, क्या अब 2025 में होगा? दिल्ली में यमुना के विकराल रूप से दहशत, UP से लेकर झारखंड तक बारिश का अलर्ट
तो` इसलिए महाभारत युद्ध के एक भी योद्धा का शव नहीं मिला आज तक
अमेरिका में ग्रेजुएट हो रहे भारतीयों को नहीं मिल पाएगी जॉब, 4700 के वीजा रद्द, वीजा और जॉब पर दोहरी मार