Next Story
Newszop

दो दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Send Push

भागलपुर, 25 मई . जिले के नाथनगर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पिंकी कुमारी की अध्यक्षता में पोषण भी पढ़ाई भी, प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षण के साथ रविवार को संपन्न गया. दूसरे बैच का प्रशिक्षण निर्धारित था. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को पोषण के साथ साथ पढ़ाई एवं उचित देखभाल तथा उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास को लेकर एवं सामाजिक तौर पर बेहतर बनाने के लिए सरकार की मुख्य भूमिका है.

दिव्यांग बच्चों को पहचान कर उन्हें रेफरल अस्पताल में नामांकन कराना, तीन वर्ष के बच्चों के लिए प्रारंभिक उत्प्रेरक गतिविधि, पालन पोषण के महत्व इत्यादि इन सभी बातों को लेकर आज सेविकाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया.

महिला पर्यवेक्षिका निभा कुमारी, निवेदिता भारती, पुष्पांजलि कुमारी एवं कार्यपालक सहायक सूरज अवस्थी के द्वारा भी सेविकाओं को प्रशिक्षण देकर उचित सलाह दी गई. प्रशिक्षण में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई. प्रशिक्षण में सभी सेविकाओं ने भाग लेते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज की.

—————

/ बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now