लखनऊ, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के गुडम्बा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ लखनऊ के अलग-अलग थानों में 13 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
थाना प्रभारी प्राभतेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ठाकुरगंज के कूढ़ा चौराहा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम नदीम उर्फ फिरोज उर्फ जीतू उर्फ अली, जो गोण्डा जिला का रहने वाला है। वह अपने साथी मड़ियाव निवासी आसिफ के साथ मिलकर एक गैंग बनाकर उसमें अन्य लोगों को शामिल कर लूट, चोरी, छिनैती जैसी वारदातों को अंजाम देता हैं। गुडम्बा में उसके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। उस पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। शुक्रवार को उसकी लोकेशन ठाकुरगंज इलाके में मिली, जहां घेराबंदी कर पुलिस ने इनामी बदमाश को धर दबोचा। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
हरियाणा में कब थमेगा बारिश का तांडव? जानें मौसम का पूरा हाल
जीएसटी 2.0 का असर, हुंडई ने गाड़ियों के दाम 2.4 लाख रुपए तक कम करने का किया ऐलान
आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की महिला अधिकारी समुद्र में लगाएंगी दुनिया का चक्कर
चैटजीपीटी और गूगल से पहले भी था ज्ञान-स्रोत, जानिए 'आप्तदेश' के रहस्य!
भारतीय छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड में जीते सात पदक, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित