मथुरा, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में थाना कोसीकलां क्षेत्र अंतर्गत साेमवार की देर रात एक जर्जर मकान की छत गिरने से दो महिलाओं समेत आठ लोग मलबे में दब गए। मलबा हटाकर सभी लाेगाें काे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक छह साल की बालिका और उसके 12 साल के भाई की मौत हो गई थी। हादसे की जानकारी पर एसपी और प्रशासनिक अधिकारी माैके पर पहुंचे और राहत कार्य कराते हुए कार्रवाई की।
कोसीकलां क्षेत्र के दिल्ली गेट निकासा पर हाजी मंगा का पुराना मकान है। मकान के प्रथम तल पर शहजाद(40) परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में तेजीवारा उर्फ तहजीब (33), इमरान (35), गुड़िया (38), शाइस्ता (35), चांद (26), आदिल (12) और माहिरा (6) हैं। जर्जर मकान की बीते दिनों एक दीवार गिर गई थी, जिसे ठीक कराया गया था। लेकिन बारिश और सिलन के कारण सोमवार की रात मकान की छत भरभराकर गिर गई और कमरे में बैठे शहजाद समेत परिवार के सभी लोग मलबे में दब गए। तेज आवाज सुनकर मोहल्ले में रहने वाले लाेग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक आदिल और माहिरा की मौत हो गई।
जर्जर मकान की छत गिरने की सूचना मिलते ही एसपी देहात सुरेश चन्द्र रावत, एसडीएम वैभव गुप्ता, सीओ भूषण वर्मा, चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल आदि ने मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराते हुए हालचाल जाना। मामले में अधिकारियाें ने पीड़ित परिवार काे मदद का आश्वासन दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की।
एसपी देहात सुरेश चन्द्र रावत ने बताया कि मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के आठ लोग दब गए थे, जिनमें से दो बच्चाें की मौत हो गई है, जबकि अन्य छह लोगों को उपचार अस्पताल में चल रहा है।——————–
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
एक युवक पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यूˈ देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी औरˈ रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियोंˈ को देना पड़ता है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
दही के साथ इन 3 चीजों का सेवन करें और Vitamin B12 की कमी को दूर करें
हरियाणा के दंपती को शादी के 19 साल बाद संतान सुख की प्राप्ति, बेटी का जन्म हुआ तो 21 गांवों को दी पार्टी