जयपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आतंकवाद निरोधक दस्ता Rajasthan जयपुर (एटीएस )और एनटीएफ ने भर्ती Examination घोटाले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामी आरोपितोंं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपित जोगेंद्र सिंह निवासी पिलानी जिला झुंझुनू और परमजीत सिंह निवासी Haryana हाईटेक नकल गिरोह के सरगना बताए जा रहे हैं. फिलहाल एटीएस की टीम पूछताछ करने में जुटी है.
एटीएस पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि ऑपरेशन एब्स विक्टर और ऑपरेशन जॉली के तहत Haryana के गुड़गांव सेक्टर-37 के एक फ्लैट में दबिश दी गई. जहां प्लंबर बनकर पहुंचे एटीएस जवानों ने जोगेंद्र सिंह और परमजीत सिंह को मौके पर गिरफ्तार किया. उस समय आरोपित महाकाल मंदिर से दर्शन कर लौटे ही थे.
जांच में सामने आया कि दोनों आरोपित पेशे से इंजीनियर हैं और प्रतियोगी Examination ओं में असफल होने के बाद नकल कराने का धंधा शुरू किया. जनवरी में जयपुर में हुई नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रेनी भर्ती Examination में कंप्यूटर रिमोट से हैक कर पेपर सॉल्व कराने की साजिश इन्होंने रची थी. इसके बाद दोनों फरार हो गए थे.
आरोपित दिल्ली और जयपुर में लैब संचालित कर चुके हैं और कई ऑनलाइन Examination ओं में धांधली की. कोचिंग संचालकों के जरिए अभ्यर्थियों से 1.5 से 8 लाख रुपये तक वसूले जाते थे. पूछताछ में दर्जनों Examination ओं में फर्जी पास कराने का खुलासा हुआ है.
एटीएस आईजी ने बताया कि दोनों आरोपित पिछले नौ महीने से फरार थे. कभी तीन दिन से ज्यादा एक जगह नहीं ठहरे और मोबाइल नदी में फेंक कर राहगीरों के फोन से ही संपर्क करते थे. आखिरकार इनकी महिला मित्र के जरिए सुराग मिला और दस दिन की निगरानी के बाद गिरफ्तारी हुई. एटीएस ने खुलासा किया कि गिरोह ने टाटा, एप्टेक, सीडैक, एनएसईआईटी और जिंजर जैसी कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट लेकर लैब किराए पर दीं और वहीं से Examination ओं में नकल कराई जाती थी.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
DU Rojgar Mela 2025: डीयू में 8 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला, शामिल होना है तो फटाफट यहां करें रजिस्ट्रेशन
बालासाहेब के पार्थिव शरीर का मातोश्री में 2 दिन तक अंतिम दर्शन, उद्धव-शिंदे गुट में आरोप-प्रत्यारोप
AIIMS NORCET 2025 परिणाम जारी: नर्सिंग अधिकारी भर्ती के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
स्टालिन सरकार दिवाली से पहले गरीबों के द्वार तक पहुंचाएगी राशन, जानिए कौन होंगे लाभार्थी
टीम इंडिया राजनित का शिकार हुए रोहित शर्मा, इस दावे से सोशल मीडिया पर लगी आग, क्या है सच?