जयपुर, 21 अप्रैल . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सवाई माधोपुर टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना रवांजना डूंगर, जिला सवाई माधोपुर में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत एक दर्ज मामले को रफा-दफा करने के एवज में मांगी गई थी. फिलहाल एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सवाई माधोपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि लगभग पंद्रह दिन पहले उसका गांव के एक अन्य व्यक्ति से झगड़ा हो गया था. इस झगड़े की रिपोर्ट पुलिस थाना रवांजना डूंगर में उसके खिलाफ दर्ज कर दी गई. दो-तीन दिन पूर्व पुलिस हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह ने परिवादी से संपर्क कर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज न करने और मामले को रफा-दफा करने के एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी.
शिकायत के आधार पर एसीबी सवाई माधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में 20 अप्रैल को रिश्वत मांग की पुष्टि की गई. पुष्टि के पश्चात 21 अप्रैल को ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिस हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह को रेलवे स्टेशन खांजना डूंगर के पास स्थित चाय की थड़ी के सामने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
—————
You may also like
तेजी से पूरा हो रहा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, मुंबई में स्टेशन निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार
वानखेड़े में रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी ने बनाया नया रिकॉर्ड: धवन, कोहली और धोनी को पछाड़ा
भारत में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 94.5 करोड़ हुई
पत्नी के फोन पर मिस्डकॉल करना युवक को पड़ा महंगा, गुस्सैल पति को पत्नी ने ऐसे सिखाया सबक ι
ममता बनर्जी के शासन में हिंदुओं पर जुल्म की सभी हदें पार : डॉ. कृष्ण मिड्डा