जांजगीर चांपा, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जांजगीर चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में 1 साल से फरार चल रहे आरोपित जगदीश कर्ष उर्फ कोली को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने पड़ोसी कार्तिक राम कर्ष पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस टीम ने रायगढ़ से आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपित को उस समय पकड़ा जब वह बिल्डिंग के प्रथम तल से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था। आरोपित के कब्जे से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है।
आरोपित जगदीश कर्ष उर्फ कोली ने अपने पड़ोसी कार्तिक राम कर्ष को जबरन शराब पीने के लिए कहा था। जब कार्तिक राम ने मना किया तो आरोपित ने उसे मां-बहन की अश्लील गाली देते हुए धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कार्तिक राम गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, बाबूलाल दिवाकर, आरक्षक वीरेश सिंह और खेमचरण राठौर का विशेष योगदान रहा। जांजगीर चांपा पुलिस ने अपनी कार्रवाई से एक बार फिर अपनी सक्रियता और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का परिचय दिया है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
Skin Tips- बेदाग और चमकती त्वचा पाने के लिए विटामिन सी रिच फूड्स का करें सेवन, जानिए इनके बारे में
पटना से दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह से मचा हड़कंप
Health Tips- मौसम परिवर्तन से हो सकता हैं वायरल फीवर, जानिए इससे बचने के उपाय
Sperm Quality- स्पर्म क्वालिटी हो गई हैं खराब, तो इन चीजों का करें सेवन
रात को ले` जा रहा था भगाकर जब हो गई सुबह तो प्रेमिका का चेहरा देखकर पांव तले खिसक गई ज़मीन