देहरादून, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली में लाल किले के समीप हुए विस्फोट के बाद Uttarakhand में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसी के तहत बुधवार को देहरादून सहित राज्यभर में कुल 62 स्थानों पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाले गए.
फ्लैग मार्च में पुलिस, पीएसी, क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और होमगार्ड के जवानों ने शहरों,बाजारों, प्रमुख धार्मिक स्थलों,बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त व सुरक्षा निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाने में देने की अपील भी की.
राज्य के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं सतर्क बनाने के उद्देश्य से व्यापक फ्लैग मार्च आयोजित किए गए. जिनमें हर की पैड़ी,ऋषिकेश,बद्रीनाथ धाम,देहरादून, रामनगर,हल्द्वानी,नैनीताल,रुद्रपुर,अल्मोड़ा,पौड़ी सहित सभी जिला मुख्यालयों के प्रमुख सार्वजनिक स्थल शामिल रहे.
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में प्रेमनगर, ऋषिकेश, पटेलनगर, कोतवाली व राजपुर क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी के साथ मिलकर फ्लैगमार्च किया गया.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

ABVP के नए अध्यक्ष रघुराज किशोर तिवारी कौन? इंदौर के हैं महासचिव डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी

हार्दिक पंड्या वापसी के लिए तैयार, साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले इस मैच में आएंगे नजर... नोट कर लीजिए तारीख

खतरनाक निकला मेले का झूला, दो घंटे तक हवा में अटकी रही आठ जिंदगियां, कड़ी मशक्कत से बची जान

मृदुल तिवारी को निकालने के लिए रची गई साजिश? ऑडियंस बनकर 'बिग बॉस 19' में गए शख्स का दावा, ऐसे रचा गया षडयंत्र!

क्या है OpenAI का नया ChatGPT 5.1? क्या फ्री यूजर्स को भी मिलेगा एक्सेस, जानें खास फीचर्स




