रायपुर 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी ) ने आज मंगलवार काे दवाओं की गुणवत्ता में कमी पर सख्त रुख अपनाते हुए तीन दवाओं को अमानक पाए जाने के बाद आगामी तीन वर्षों के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है. यह कार्रवाई कॉरपोरेशन की “शून्य सहनशीलता नीति के तहत की गई है.
कॉरपोरेशन के अनुसार, संबंधित आपूर्तिकर्ता अब ब्लैकलिस्टिंग अवधि समाप्त होने तक किसी भी नई निविदा में भाग लेने के लिए अयोग्य रहेंगे.
ये दवाएं पाई गईं अमानक
मेसर्स एजी पैरेंटेरल्स, विलेज गुग्गरवाला, बद्दी (Himachal Pradesh) द्वारा आपूर्ति की गई —
कैल्शियम (एलिमेंटल) विद विटामिन D3 टैबलेट्स, ऑर्निडाजोल टैबलेट्स
ये सभी मान्यता प्राप्त एवं सरकारी परीक्षण प्रयोगशालाओं में अमानक पाए गए.
इसी तरह, मेसर्स डिवाइन लेबोरेट्रीज प्रा. लि., वडोदरा (Gujarat) द्वारा आपूर्ति की गई
हेपारिन सोडियम 1000 IU/ml इंजेक्शन भी मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं एवं सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेट्री , कोलकाता में परीक्षण के दौरान अमानक पाए गए.
इन तीनों उत्पादों को निविदा शर्तों के अनुरूप तत्काल प्रभाव से तीन वर्षों की अवधि तक ब्लैकलिस्ट किया गया है.
गुणवत्ता पर समझौता नहीं
सीजीएमएससी ने कहा है कि उसकी गुणवत्ता आश्वासन एवं नियंत्रण नीति के अंतर्गत निरंतर मॉनिटरिंग, बैच-वार परीक्षण, पुनः परीक्षण और गुणवत्ता विचलन पर तत्काल कार्रवाई को प्राथमिकता दी जाती है.
कॉरपोरेशन द्वारा सभी कार्रवाई ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 एवं नियम 1945 के प्रावधानों के अनुसार की जाती है ताकि केवल गुणवत्तायुक्त दवाएं ही मरीजों तक पहुँचें.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम Biharी जायसवाल ने आज कहा है कि मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस पर किसी भी स्तर पर कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी दवा गुणवत्ता से जुड़ी किसी भी चूक पर कार्रवाई जारी रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like

धर्मेंद्र का पोस्ट कर रहा फैन्स को इमोशनल, अस्पताल में भर्ती होने से पहले कही इस बात पर बच्चों ने जताया था प्यार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित करेंगे 1857 करोड़ रुपये

भरतपुर सांसद Sanjana Jatav को अब कांग्रेस आलाकमान ने दी है ये जिम्मेदारी

दौसा जिला अस्पताल में पहली बार बालिका का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफल, चिकित्सा सेवाओं में बड़ी उपलब्धि

चित्तौड़गढ़ में 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान शुरू: दुर्घटनाओं पर लगाम और जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य





