विशाखापट्टनम, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 10वें मैच में दो बार के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 39-36 से हराकर सीजन की विजयी शुरुआत की। वहीं पटना को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
जयपुर की जीत में नितिन धनखड़ ने 13 अंक जुटाकर अहम भूमिका निभाई। अली समाधी ने 8 अंक का योगदान दिया। शुरुआती मिनटों में ही जयपुर ने बढ़त बना ली और 14-9 की लीड के साथ पटना को ऑलआउट किया। हाफटाइम तक जयपुर 21-16 से आगे था।
पटना के लिए मनिंदर सिंह ने शानदार खेल दिखाते हुए 15 अंक हासिल किए, जबकि सुधाकर ने 9 अंक जुटाए। दूसरे हाफ में पटना ने वापसी की कोशिश की और फासला सिर्फ 2 अंकों तक ला दिया, लेकिन अयान (6 अंक) के उम्मीदों पर खरा न उतरने से टीम को नुकसान हुआ।
अंतिम दो मिनटों में पटना ने सुपर टैकल और मल्टीपॉइंट रेड के जरिए अंतर कम किया, लेकिन जयपुर ने समझदारी से खेलते हुए तीन अंकों की लीड बनाए रखी। आखिरी रेड पर नितिन ने समय निकालकर जीत सुनिश्चित की। जयपुर ने 39-36 से जीत दर्ज कर अंकतालिका में पहला खाता खोला।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Aaj Ka Ank Jyotish 3 September 2025 : मूलांक 2 वाले करेंगे जीवन में नई शुरुआत, मूलांक 8 के लिए खट्टे-मीठे रहेंगे अनुभव, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
शरीर` में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12
Tamannaah` Bhatia पिंपल्स दूर करने के लिए लगाती हैं सुबह का पहला थूक, डॉक्टर ने बताया असर
हजारों` में सिर्फ एक इंसान के प्राइवेट पार्ट पर होता है तिल जानिए क्या कहता है ज्योतिष और इसका असर
किन्नरों को दान में न दें ये चीजें, जानें क्यों