रायपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई करने वाली महिला पेडलर हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी को रायपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला के पास से 9.5 ग्राम हेरोइन, एक दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन जब्त किया गया है। जब्त मशरूका कीमती लगभग 2 लाख रुपये बतायी गई। गिरफ्तार महिला आरोपित के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि, यह गिरोह विडियो और लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई करता था। गिरफ्तार महिला आरोपित में हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी, निवासी वीर सावरकर नगर, हीरापुर रायपुर है। महिला आरोपित फरार आरोपित रूपिंदर उर्फ पिंदर के मकान में किराये पर रहकर उसी के साथ मिलकर सप्लाई नेटवर्क चला रही थी। यह गिरोह खुद बिक्री करने के साथ ही अन्य पेडलर्स तक ड्रग्स पहुंचाता था और पैसों का लेनदेन भी करता था।
इससे पहले इसी प्रकरण में बीते दिनों 2 अन्य महिलाओं सहित कुल 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 273.19 ग्राम हेरोइन, एक दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 57 लाख रुपये थी। अब तक इस मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
रायपुर पुलिस की अलग-अलग कार्रवाइयों में अब तक 35 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उनके कब्जे से करीब 1.58 करोड़ रुपये की हेरोइन (चिट्टा) जब्त की जा चुकी है।
गिरफ्तार महिला आरोपित के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 183/25, धारा 21बी, 21(सी), 29 एनडीपीएस एक्ट तथा 111 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार आरोपितों और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पतासाजी कर रही है।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा है कि, नशे के कारोबार में लिप्त अंतर्राज्यीय और स्थानीय नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इसˈ एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों के होश,ˈ चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
क्या खड़ी कार में पी सकते हैं शराब पीने वालों को पताˈ होना चाहिए ये नियम
जापान में वायरल हुआ फिंगरप्रिंट ब्रा का मजेदार वीडियो
तिल भी खोल सकता है किस्मत का दरवाज़ा! शरीर के इन 5ˈ हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपा