रांची, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand में सक्रिय दो संगठित आपराधिक गिरोह एक साथ काम कर रहे हैं. कुख्यात प्रिंस खान और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गैंग एक साथ मिलकर Jharkhand में अपराध की दुनिया में काम कर रहे हैं. रांची पुलिस ने यह खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस की ओर से सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा सहित पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में इनामुल हक उर्फ बबलु खान, रवि आनंद उर्फ सिंघा, मो शाहिद उर्फ अफरीदी खान, मो सेराज उर्फ मदन और सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा शामिल हैं. इनके पास से तीन पिस्टल, सात मैगजीन, 13 जिंदा गोली, एक टाटा सफारी कार, एक आईफोन और पांच एंड्रॉएड मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं. रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बुधवार को प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया.
एसपी ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और विदेश से अपने गैंग को हैंडल कर रहे प्रिंस खान ने एक दूसरे से हाथ मिला लिया है. जेल के बाहर सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा इस खतरनाक गठजोड़ वाले गैंग को संभाल रही थी. राजधानी रांची में हाल के दिनों में जो भी रंगदारी के कॉल प्रिंस खान के नाम पर किए गए थे. वह इस गठजोड़ का ही परिणाम था. यहां तक कि कोयलांचल शांति सेना को भी रिया सिन्हा के जरिये संचालित किया जा रहा था. रांची पुलिस के जरिये सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि गहराई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान गैंग के पास हथियार और गोली पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मोगा (Punjab) के रास्ते आता है, उसी हथियार से रांची सहित देश के विभिन्न स्थानों पर बड़े-बड़े कारोबारियों, पूंजीपतियों एवं व्यवसायियों में दहशत फैलाकर रंगदारी की वसूली करते हैं.
उन्होंने बताया कि रांची में इनामुल हक उर्फ बबलु खान अपने गुर्गों के साथ मिलकर सुजीत सिन्हा और प्रिंस खान के लिए लेवी वसूली का काम करते हैं. इन लोगों के के जरिये वसूली गयी राशि को सुजीत सिन्हा के गुर्गों की मदद से प्रिंस खान तक पहुंचाया जाता था, जिसे प्रिंस खान की ओर से यूएई के रास्ते पाकिस्तान भेज दिया जाता था. इसका उपयोग अवैध हथियार की खरीदारी और अन्य अवैध कार्यों में पाकिस्तान में मौजूद उनके गुर्गों की ओर से किया जाता है.
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में डीएसपी सदर संजीव बेसरा, सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार, बीआईटी ओपी प्रभारी अजय कुमार दास, बसंत कुमार, अभय कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Bihar Election 2025: आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट को मल्लाह वोट मिलेंगे? बिहार चुनाव में VIP की सबसे बड़ी चुनौती
High Security Number Plate: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में पुणे RTO सबसे आगे, क्या है लास्ट डेट? जुर्माने का खाका तैयार
प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ: सूफियान इलाहाबादी का वीडियो विवाद
सुबह उठते ही लार के लाभ: आयुर्वेदिक दृष्टिकोण
सस्ता लोन लेने के लिए अपनाएं ये टिप्स झटपट होगा पास,` क्लिक करके जाने पूरी खबर