Next Story
Newszop

पंजाब में बाढ़ संकट के बीच बीएसएफ ने राहत अभियान तेज किया

Send Push

चंडीगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर और गुरदासपुर के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। गांवों में चारों तरफ पानी भर जाने से ग्रामीण घरों में फंस गए थे। संकट की इस घड़ी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर राहत व बचाव अभियान शुरू किया है।

बीएसएफ की विशेष वॉटर विंग टीमों, हेलीकॉप्टरों और मोटरबोट्स की मदद से गांव टिब्बा, मल्लांवाला, मकराना, दत्तूपुरा, डेरा बाबा नानक और काहलवां समेत कई इलाकों से फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। बीएसएफ के जवान लगातार दिन-रात राहत कार्यों में जुटे रहे और अब तक सैकड़ों ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

बचाव कार्यों के दौरान जवानों ने बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षित निकाला। कई जगहों पर बीमार और विकलांग लोगों को कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। स्थानीय प्रशासन ने भी राहत कार्यों में पूरी तत्परता दिखाई। प्रभावित गांवों में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां भोजन, पेयजल और दवाइयों की व्यवस्था की गई है। मेडिकल टीमों को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। ग्रामीणों ने बीएसएफ और प्रशासन दोनों का आभार जताते हुए कहा कि अगर समय रहते जवान और अधिकारी नहीं पहुंचते, तो हालात और गंभीर हो सकते थे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now