उज्जैन, 20 अप्रैल . मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में रविवार सुबह रमेश आईल मिल में अचानक आग लग गई. मिल में रखे आईल और खली के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के उद्योगपुरी स्थित रमेश आईल मिल में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे आसपास के लोगों ने धुआं उठते देखा और तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे चार फायर फाइटर्स ने फायरमैन अंकित राजपूत के नेतृत्व में एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में फैक्ट्री के गोदाम में रखा तेल, कपास्या खली और मशीनें जलकर खाक हो गईं. प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अधिकारी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
तोमर
You may also like
माता के मंदिर से 'गहने' चुराकर भाग रहे थे चोर,मंदिर के बाहर निकलते ही पत्थर की मूर्ति बन गए ∘∘
हिंदू धर्म में क्या होती है अपराध की सबसे बड़ी सजा? अपराध, अन्याय या अपमान की आग में जलने वालों संग होता है ऐसा कि ∘∘
इन राशियों पर 4 घंटे रहती है शनिदेव की कृपा. खुशियां देने से पहले देते हैं ऐसे संकेत ∘∘
दान करते समय इन चीजों से बचें: जानें क्यों हैं अशुभ
महिलाओं की कुछ आदतें जो पति की उन्नति में बाधा डाल सकती हैं