देहरादून, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । गढ़वाल और कुमांऊ को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 57 करोड़ की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इससे पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद बंध गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पूर्व की घोषणा के क्रम में पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा में प्रस्तावित इस पुल के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगटाली पुल की मांग जनता लंबे समय से कर रही थी। इस पुल के निर्माण से गढ़वाल- कुमांऊ के मध्य सड़क सम्पर्क और मजबूत हो सकेगा। अब तेजी से निमार्ण कार्य प्रारंभ करते हुए, तय समय में इसे पूरा किया जाएगा। मंगलवार को इस संबंध में शासन से प्रमुख अभियंता लोनिवि को विधिवत आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, कौडियाला- व्यासघाट मोटर मार्ग के पहले एक किमी में गंगानदी पर प्रस्तावित सिंगटाली पुल की कुल लंबाई 150 मीटर है, इस पर कुल लागत 57 करोड़ 5 लाख 25 हजार की लागत आनी है। मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित व्यय – वित्त समिति पहले ही इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे चुकी है। इस तरह इस बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण की सभी बाधाएं अब दूर हो चुकी हैं। अब पुल का निर्माण शीघ्र प्रांरभ हो सकेगा।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
ताइवान के पास चीन की सैन्य गतिविधि, 10 विमान और 6 नौसैनिक जहाज देखे गए
सीएम उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में नेप-2020 पर हुए शैक्षिक सम्मेलन को किया संबोधित
तमिलनाडु : कोलाचेल फिशिंग हार्बर विस्तार के लिए तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से मांगी धनराशि
महापौर व नगर आयुक्त एक सितंबर से अधिकारियों के साथ वार्डों में जाकर जनता को स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरूक
वाराणसी: रामनगर क्षेत्र में वाटर सप्लाई और सीवरेज की मिलेगी सुविधा,सूजाबाद में बनेगा वाटर सप्लाई