फरीदाबाद, 9 मई . हरियाणा सरकार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए है. जिला खनिज अधिकारी कमलेश बिधलान ने शुक्रवार को बताया कि विभागीय चेकिंग के तहत गत दिवस टीम ने दो ट्रक खनिज वाहन को बिना ई-रवाना बिल के को रोकते हुए कागजों की जांच की जिसमें उनके पास कोई बिल नहीं मिले. कमलेश बिधलान ने बताया कि दोनों खनिज वाहनों को सम्बंधित पुलिस स्टेशन में निर्धारित नियमों के तहत जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और विभागीय स्तर पर निरंतर निगरानी रख रहे है. उन्होंने कहा कि महानिदेशक पांडुरंग व डीसी विक्रम सिंह के दिशा निर्देशों अनुरूप जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन को रोकने के लिए निरन्तर सख्त अभियान जारी रहेगा. इसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खनन गतिविधियों को पारदर्शी बनाना और प्राकृतिक संसाधनों के अनियमित दोहन को रोकना है. हरियाणा सरकार का संकल्प है कि राज्य में अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.
/ -मनोज तोमर
You may also like
आईपीएल 2025 सस्पेंशन के बीच चेपॉक स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी
Health Tips : तापमान और गर्मी के बढ़ने के कारण स्कीन पर पड़ता है बुरा असर, इन 3 आसान विकल्पों के साथ...
छत्तीसगढ़ः बीजापुर जिले के 38 नक्सलियाें ने तेलंगाना पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
आठ दिन से लापता मप्र के युवक की लाश झांसी बबीना के कुएं में मिली
सभी देशवासियों को सशस्त्र बलों पर गर्व है : शुभेंदु अधिकारी