कटिहार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छठ पर्व के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत, आरपीएफ के सहायक कमांडेंट एके दास ने आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों से संवाद कर उन्हें यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी.
एके दास ने यात्रियों को समझाया कि ट्रेन में चढ़ने से पहले अपने सामान की सुरक्षा रखें और किसी भी अनजान व्यक्ति से सहायता न लें. उन्होंने यह भी बताया कि छठ पर्व को देखते हुए स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
आरपीएफ टीम ने यात्रियों के बीच रेलवे सुरक्षा से संबंधित पर्चे भी वितरित किए और सभी को सुरक्षित व सुखद यात्रा की शुभकामनाएँ दीं. यात्रियों ने आरपीएफ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से जागरूकता और भरोसा दोनों बढ़ते हैं.
इस अवसर पर आरपीएफ सहायक कमांडेंट के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार सहित अन्य कई सुरक्षा अधिकारी और जवान मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like

कश्मीर में सोनू निगम का संगीत समारोह: मोहम्मद रफी को दी जाएगी श्रद्धांजलि!

31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी में दिखेगी सरदार पटेल की झलक

यात्रियों की सुविधा हेतु पद्मावत व अयोध्या एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

सरदार पटेल जयंती पर भाजपा करेगी रन फॉर यूनिटी का आयोजन : जितेंद्र सिंह सेंगर

श्रीनगर में सोनू निगम का संगीत समारोह: मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि देने का खास मौका!





