कूचBihar, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के तूफानगंज में दो भाजपा कार्यालयों में तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है. जिससे Monday देर रात तूफानगंज-1 ब्लॉक के नाटाबाड़ी विधानसभा के चिला खाना-2 ग्राम पंचायत के घोघरकुठी और देवचराई मोड़ इलाके में फिर से माहौल गरमा गया. दरअसल, दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में तूफानगंज पुलिस थाने पर भाजपा के ज्ञापन सौंपने को लेकर तृणमूल-भाजपा के बीच हुई झड़प के कारण Monday दोपहर को तूफानगंज शहर लगभग रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए थे. हालांकि बाद में पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाल लिया. इधर, घटना के बाद Monday देर रात भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने उसके दो पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की है. पार्टी कार्यालय में रखी टीवी, कुर्सियां और फर्नीचर तोड़ दिए गए. इस घटना से इलाके में फिर व्यापक तनाव फैल गया.
नाटाबाड़ी विधानसभा के भाजपा के तीन नंबर मंडल अध्यक्ष चिरंजीत दास ने आरोप लगाया कि दिन में हुई झड़प के बाद रात में हमारे दो पार्टी कार्यालयों पर हमले किये गये हैं. कार्यालय में तृणमूल के गुंडों ने तोड़फोड़ किया है. यह तृणमूल का पूरी तरह से सुनियोजित हमला था. अगर तृणमूल के इस आतंक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो हम एक लोकतांत्रिक आंदोलन शुरू करेंगे.
इस बीच, चिलखाना-2 तृणमूल युवा अध्यक्ष सुमन रहमान ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इस घटना से तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा अपनी मनमानी करके राजनीतिक सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही है. हालांकि, इस घटना को लेकर दोनों इलाकों में तनाव है. स्थिति से निपटने के लिए तूफानगंज थाने की पुलिस दोनों इलाकों में तैनात कर दी गई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
(अपडेट) राजस्थान के जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, 20 यात्रियों की मौत
नक्सल अभियान में 32 नक्सली ढेर, 157 हथियार बरामद : आईजी अभियान
समाहरणालय में लगे चार लिफ्टों का होगा अपग्रेडेशन, डीसी ने दिया निर्देश
मठिया में रुद्र महायज्ञ और रामलीला मंचन से गूंजा भक्ति का स्वर
देवा मेला में डॉ. रश्मि उपाध्याय के लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुति