कब्जा से 107 किलो 180 ग्राम अवैध डोडा पोस्त (अफीम डोडा) सहित एक ट्रक पकड़ा
गुरुग्राम, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस ने एक क्विंटल से अधिक अवैध मादक पदार्थ सहित एक आरोपी को काबू किया है. उसके पास से एक ट्रक भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने Monday को बताया कि आरोपी के कब्जा से 107 किलो 180 ग्राम अवैध डोडा पोस्त (अफीम डोडा) सहित एक ट्रक पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार अपराध शाखा मानेसर जिला गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को नजदीक मन्नत होटल सिधरावली जिला गुरुग्राम से अवैध मादक पदार्थ (डोडा पोस्त) सहित काबू किया. आरोपी की पहचान उदय सिंह (उम्र-30 वर्ष) निवासी गांव करनौली, जिला कन्नौज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई. उसके खिलाफ थाना बिलासपुर जिला गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है.
आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह ट्रक चालक है. अवैध मादक पदार्थ व उदयपुर (Rajasthan) से लेकर आया था. मानेसर किसी व्यक्ति को डिलीवर करना था. जिसके बदले उसे 30 हजार रुपए मिलने थे.
गुरुग्राम पुलिस द्वारा पहले ही काबू कर लिया. आरोपी ने यह भी बताया कि वह पहले भी मादक पदार्थ ट्रक के माध्यम से गुरुग्राम में डिलीवर कर चुका है, जिसके बदले इसे को 25 हजार रुपए मिले थे.
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 107 किलो 180 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व वारदात में प्रयोग किया गया एक ट्रक बरामद किया है. आरोपी को अदालत में पेश कर के चार दिन के रिमांड पर लिया गया है.
(Udaipur Kiran)
You may also like
पाइल्स के दर्द का ये है रामबाण उपाय, आचार्य बालकृष्ण` ने बताया तरीका
सामंथा रुथ प्रभु ने दिवाली पर अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें साझा कीं
Shani Vakri: दिवाली पर कई सालों बाद शनि हुए वक्री; इन राशियों के शुरू हुए अच्छे दिन
क्या है 'थामा' फिल्म का जादू? जानें इस अनोखी हॉरर-कॉमेडी की कहानी!
भारत के पीएम मोदी ने जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची को चुनाव जीतने पर दी बधाई