—संगीत पाथवे पर लगे वाद्य यंत्रों को राज्य मंत्री ने बजा कर देखा
वाराणसी, 19 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बनारस को संगीत पाथवे का एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. फुलवरिया तिराहा से सेंटर जेल की दीवार के पैरेलर शिवपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बाई क्षेत्र में 15 फीट चौड़ी बन रहे इस संगीत पाथवे का लगभग 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है.
संगीत पाथवे पर बनारस घराने के संगीत लगातार बज रहे हैं, जो यहां आने वाले लोगों को एक अलग अनुभूति कराते रहेंगे.
प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने शनिवार को विकास प्राधिकरण वीसी पुलकित गर्ग एवं कार्यदाई संस्था के अभियंताओं के साथ बन रहे इस संगीत पाथवे का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद राज्यमंत्री ने बताया कि इस संगीत पाथवे पर देश-विदेश में मशहूर बनारस घराने बड़े-बड़े संगीतज्ञों के चित्र बने हैं एवं उसे पर उनके जीवन चरित्र लिखे गए हैं. इसके अलावा यहां पर शहनाई, तबला, शेखावत आदि जैसे वाद्य यंत्र लगाए गए हैं. लगाए गए वाद्य यंत्रों को मंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्वयं बजाकर देखा और उसे परखा. मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था के अभियंता को मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि शेष 10 फीसदी कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराएं.
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
“मैं 4 बच्चों की मां हूं, कृपया मुझे छोड़ दो” कहने के बावजूद भी अपराधियों ने नहीं छोड़ा और सामूहिक बलात्कार किया ι
ट्रंप कैंसिल कर रहे स्टूडेंट वीजा! परेशान छात्रों को अमेरिकी यूनिवर्सिटीज ने भेजा 'स्पेशल मैसेज' जानें क्या कहा
अनुराग कश्यप: रील से रियल तक के विवाद, अब क्यों मांगी माफ़ी
उत्तर प्रदेश में लिफ्ट और एस्केलेटर का पंजीकरण अनिवार्य, विलम्ब शुल्क से राहत
Business Ideas 05: मात्र 750 स्क्वायर फुट जगह में शुरू करें ये बिजनेस.. फिर हर महीने 50,000 रुपये की होगी इनकम ι