मुरादाबाद, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मुरादाबाद रेल मंडल के मनन सभागार में शुक्रवार शाम को फ्रेट कस्टमर मीट का आयोजन किया गया. मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डीआरएम ने उपस्थित विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए माल यातायात के सम्बन्ध में उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं पर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया.
मंडल रेल प्रबंधक ने मुरादाबाद मंडल में फ्रेट यातायात को और किस प्रकार बढ़ाया जा सकता है I इस सम्बन्ध में व्यापारियों से सुझाव लिये गए.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) ऋचा शर्मा ने वित्त वर्ष 2025-26 में अक्टूबर 2025 तक फ्रेट से सम्बंधित उपलब्धियों का विवरण सम्मलेन में प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष में अक्टूबर तक के कुल लोडिंग 3.7 मिलियन टन हुई है, जिसके द्वारा ₹ 349 करोड़ रूपये का रेल राजस्व अर्जित किया गया है I निरंतर रेल परिचालन को तीव्र गति से नई पद्धतियों द्वारा सुधार कार्य किये जा रहे हैं.
अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) एसपी तिवारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) ऋचा शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग ) आदित्य गुप्ता एवं अन्य मंडल अधिकारी सहित टाटा स्टील लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, जगदीश इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, जेएम बक्क्षी, डीपी वर्ड, हिन्द टर्मिनल, अडानी लोजिस्टिक, अडानी सीमेंट, आईओसीएल, बीपीसीएल, त्रिवेणी इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारिकेश शुगर मिल, अवध शुगर मील सहित विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के 40 प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) ने बैठक मे सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया, कि मंडल में गुड्स शेड के आधारभूत संरचना में सुधार कार्य किये जा रहे हैं ताकि गुड्स शेड में कार्यरत स्टाफ एवं व्यापारियों को अच्छा परिवेश प्रदान कर सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ गुड्स सम्बंधित कार्य को किया जा सके I
मुरादाबाद मंडल के अमरोहा, बुंदकी, इकबालपुर, हरदोई, बिजनौर, रूड़की, रामपुर, चंदौसी गुड्स शेडों सहित मंडल में संचालित सभी गुड्स शेडों में मूलभूत सुविधाएँ जिसमें मर्चेंट रूम, सीजीएस रूम, लेवर रूम, हाई मास्ट्स, ड्रिंकिंग वाटर, सीसीटीवी कैमरा, ड्रेनेज, अप्प्रोच रोड, कवर्ड शेड्स के लिए विकास कार्य किये जा रहें हैं.
इसके अतिरिक्त मंडल में नए गुड्स शेड को भी व्यापारियों की सुविधा हेतु स्थान चिन्हित किया गया है I जिसमें अगवानपुर, स्योहारा, दबतरा, कौड़ा, जंगबहादुर गंज तथा लाखन में निर्माण कार्य किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त रोजा एवं चंदौसी में गुड्स शेड का विस्तार किया जा रहा है.
बैठक में वैगनों के संचालन के दौरान सुरक्षा के सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) ने विशेष रूप से जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया कि टैंक वैगन, बीसीएन/ ढके हुए वैगन में सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता देते हुए ही लोडिंग अनलोडिंग की जानी चाहिए I ताकि बिना किसी क्षति के माल यातायात को सुरक्षित रूप से गंतव्य तक पहुँचाया जा सके I
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

khatu shyam Birthday: देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन खाटू श्याम का जन्मदिन, जानें खाटू श्याम की कहानी

उमर खालिद की सुप्रीम कोर्ट में दलील- भाषण में की थी गांधीवादी सिद्धांतों की बात

श्रेयस अय्यर को अस्पताल से छुट्टी, फिलहाल सिडनी में रहेंगे

लिवर ट्रांसप्लांट कैसे होता है, जानिए कब और क्यों पड़ती है इसकी ज़रूरत

डेहरी विधानसभा सीट: राजद और लोजपा (रामविलास) के बीच कांटे की टक्कर, किस ओर घूमेगी घड़ी की सुई?




