पलवल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में जिला सड़क सुरक्षा कमेटी और सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी सड़कों पर अवैध कट एक सप्ताह के अंदर बंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रखने के आदेश दिए।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिंदगी बहुत अनमोल होती है। किसी भी व्यक्ति की सडक़ हादसे में असमय मौत न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिला में अवैध कटों को समाप्त करवाना है। यदि दोबारा से कोई अवैध कट करता है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में ब्लैक स्पॉट क्षेत्र में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं। वहीं सड़क हादसों में बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालक ज्यादा शिकार होते हैं। बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों व ओवर स्पीड वाहन चालकों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं। वहीं उन्होंने किठवाड़ी चौक से आगरा कैनाल तक के रोड सहित सभी मार्गों से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई लगातार चलती रहनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने केजीपी और केएमपी से अवैध रूप से बनाए गए ढाबों और अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, आरटीए सचिव एवं जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, डीएमसी मनीषा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल व उप सिविल सर्जन रामेश्वरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
मजेदार जोक्स: शादी के बाद दुनिया बदल जाती है
Vishnu puran: कलयुग में सच में घटने लगेगी इंसानों की उम्र, जानें ये सच्चाई
ट्रेन की पटरी के बीच क्यों डाले जाते हैं पत्थर आपको भी नहीं पता होगा इसका कारण`
job news 2025: जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर निकली हैं वैकेंसी, सैलेरी मिलेगी दबाकर
क्रेटा को सीधी टक्कर! मारुति सुजुकी ने दिखाई नई SUV की झलक, LED टेल लैंप्स से बढ़ी धड़कनें