काठमांडू, 23 अप्रैल . नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष धनराज गुरुंग ने बुधवार को कहा कि नेपाल के सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को विश्वव्यापी ख्याति दिलाने में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. नेपाल के धार्मिक स्थलों को अंतराष्ट्रीय रूप में पहचान दिलाने में मोदी की भूमिका के प्रति नेपाल को आभार व्यक्त करना चाहिए. इन सभी धार्मिक स्थलों पर उनके भ्रमण के बाद पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ी है लेकिन नेपाल के अपने प्रधानमंत्रियों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई है.
जनकपुरधाम में आयोजित एक कार्यक्रम में नेपाली कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुरुंग ने कहा कि नेपाल भले ही हिंदुओं की तपोभूमि है, लेकिन नेपाल सरकार और नेपाल के किसी भी प्रधानमंत्री से अधिक योगदान प्रधानमंत्री मोदी का है. उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार इस मामले में पीछे है. गुरुंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के धार्मिक पर्यटकों के विकास के लिए पशुपतिनाथ, लुम्बिनी, मुक्तिनाथ और जनकपुरधाम का दौरा किया है, जिसके कारण इन सभी धार्मिक स्थलों पर उनके भ्रमण के बाद पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ी है लेकिन नेपाल के अपने प्रधानमंत्रियों ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई है.
————
/ पंकज दास
You may also like
रोज़ ये पाँच योगासन करने से संभोग का आनंद दोगुना हो जाएगा, अभी आजमाएँ 〥
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने दिया विवादित बयान - लड़कियों की पेट की नाभी ढ़की रहेगी तभी सुरक्षित, वरना...
यह दुर्लभ वस्तु किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं, अगर मिले तो हाथ से जाने मत देना 〥
नाक के ब्लैक हेड्स तुरंत हटाने के घरेलू उपाय…/ 〥
दांतों में लगे कीड़ों ने कर रखा है परेशान, तो किचन में इन चीजों का करें इस्तेमाल, सिर्फ मिनट होगा कमाल !!/ 〥