फिरोजाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ का एक जवान ट्रेन में चढ़े एक यात्री के लिए देवदूत बन गया। ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच घिसटते यात्री की जवान ने जान बचा ली। यात्री की जान बचाने के लिए लोगों ने जवान के प्रयास की सराहना की है।
आरपीएफ जवान अभयकांत द्विवेदी रविवार को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान टूंडला फर्रुखाबाद पैसेंजर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर आई । ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई । उसी समय एक यात्री कुलदीप कुमार पुत्र सतीश चंद्र निवासी ग्राम भैसरोली थाना भोंगाव जिला मैनपुरी ने ट्रेन को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ लगा दी। यात्री ने जल्दबाजी में पीछा कर ट्रेन की लास्ट बोगी का हैंडल तो पकड़ लिया लेकिन यात्री असंतुलित होकर ट्रेन और प्लेटफार्म पर घसीटने लगा। यात्री प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच के हिस्से में जाने वाला था। इस दौरान ट्रेन रफ्तार के साथ प्लेटफार्म के अंतिम छाेर तक पहुंच गई। जब हेड कांस्टेबल अभय कांत द्विवेदी ने यात्री को ट्रेन के नीचे जाते देखा तो दौड़कर यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से पूर्व ही ऊपर को खींच लिया। जवान की सजगता से यात्री की समय रहते जान बच गई। मौके पर अन्य यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। घटना का वीडियो भी स्टेशन पर लगे कैमरों में कैद हो गया। यात्री ने जान बचाने वाले जवान का आभार जताया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
Health Tips- अगर आप इस चीज का प्रतिदिन सेवन करेंगे, तो डायबिटीज छू भी नहीं पाएगी
Home Care Tips- बारीश की सीलन ने कर रखा हैं परेशान, तो आजमाएं ये टिप्स
निक्की मर्डर केस: एनकाउंटर में विपिन को गोली लगी और सास गिरफ़्तार, अब तक क्या-क्या हुआ
लखनऊ के पॉश इलाके में मृत मिले बुजुर्ग मां-बेटा, प्रॉपर्टी के लिए मर्डर! अब लावारिस में होगा अंतिम संस्कार
Health Tips- इस समय अखरोट का सेवन देता हैं सबसे ज्यादा स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में