हैदराबाद, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला के पास आज सुबह लगभग छह बजे हुए सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुड़ा में हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर एक टिपर के यात्रियों से भरी बस को टक्कर मारने से हुआ. बस का दायां हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टिपर बस पर पलट गया. बस लगभग करीब 70 यात्री सवार थे. इनमें से ज्यादातर यात्री छुट्टी के बाद हैदराबाद लौट रहे थे. इनमें विद्यार्थियों की संख्या अधिक बताई जा रही है. हादसे में घायल अनेक लोगों की स्थिति गंभीर है. टिपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. उसका शव टिपर में फंसा रहा. अब तक 10 शव चावला अस्पताल पहुंचाए गए हैं.
दुर्घटना के बाद स्थानीय वाहनचालकों ने मदद की और यात्रियों को बस से बाहर निकाला. इस हादसे के कारण चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग पर जाम लग गया. पुलिस मौके पर है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. स्थानीय विधायक और मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे हैं. गंभीर रूप से घायल 20 से अधिक यात्रियों को हैदराबाद पहुंचाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like

सिर्फ ₹100ˈ बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमाल﹒

ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

राजा का बेटा राजा बनेगा तो तो मिट जाएगा लोकतंत्र का अस्तित्व : जयराम

16 सालˈ के छात्र के प्यार में पागल हुई क्लास टीचर फ़िर हुआ कुछ ऐसा की कोर्ट पहुँच गया मामला…﹒

शादी मेंˈ नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी﹒





