फिरोजाबाद, 25 मई . प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई का धर्मनिष्ठ जीवन, जनसेवा, सुशासन और राजधर्म की मर्यादा, हमारे शासन की पथप्रदर्शक है. वह न्याय के लिए आजीवन दृढ़ संकल्पित रही.
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर रविवार को भाजपा द्वारा पुण्यश्लोका लोकमाता देवी रानी अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी अभियान-2025 के अंतर्गत मोती इंपीरियल रिजॉर्ट, वैष्णो देवी धाम मंदिर के सामने एन एच 2 पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इस ऐतिहासिक वर्ष को देश व प्रदेशभर में जनभागीदारी से व्यापक स्तर पर मनाते हुए, उनके कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया है. लोकमाता अहिल्याबाई ने महिला सशक्तीकरण व लोकहित को अपना सर्वोच्च ध्येय बनाया और न्याय के लिए आजीवन दृढ़ संकल्पित रहीं. धर्म, नीति और लोककल्याण की प्रतिमूर्ति, लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी ने नारी नेतृत्व, न्यायप्रियता एवं जनसेवा की अनुपम मिसाल पेश की जो आज भी हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है.विशिष्ट अतिथि एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई का जीवन सेवा, न्याय और जनकल्याण की प्रेरणास्त्रोत है. लोकमाता अहिल्याबाई जी ने केदारनाथ से रामेश्वरम और द्वारका से गया तक सांस्कृतिक विरासतों का पुनरोद्धार व लोकसेवा के समानांतर कार्य किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने की.कार्यक्रम में संयोजक हनुमन्त सिंह बघेल, डॉ लक्ष्मी नारायण यादव ब्लाक प्रमुख, रामगोपाल पप्पू लोधी पूर्व विधायक, विजय प्रताप सिंह छोटू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अनुजेश प्रताप सिंह, भवर सिंह ठेकेदार चेयरमैन टूण्डला, कमलेश राजपूत ब्लाक प्रमुख, विजय यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, डॉ इंद्र पाल सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे.
/ कौशल राठौड़