उदयपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । आयड़ नदी में रविवार रात बहे युवक का शव सोमवार को बचाव दल ने निकाला। मरने वाले की पहचान 26 वर्षीय युवक शेरू खान के रूप में हुई है। शेरू नदी किनारे मछली पकड़ रहा था, तभी अचानक पैर फिसल जाने से तेज बहाव में बह गया।
यह हादसा शहीद भगत सिंह ब्रिज के पास भूपालपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुआ। युवक के बह जाने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत प्रशासन व राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग को खबर दी। इसके बाद गोताखोरों और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। पूरी रात चले अभियान के बावजूद शेरू का कोई सुराग नहीं मिला।
सोमवार सुबह स्थानीय तैराकों ने नदी में कुछ दूरी पर एक गहरे गड्ढे में फंसा हुआ शव देखा। उन्होंने साहस दिखाते हुए शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमबी अस्पताल भिजवाया।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like
ना अंडरवियर… ना सलवार…` सिर्फ फटा हुआ सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
अब बिना BEd के बनें सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर, जानें नया नियम!
आपको बर्बाद कर सकती` हैं स्त्रियों के अंदर की यह बुराइयां जिंदगी हो जाएगी तबाह
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कार्तिक-हर्षा का सुझाव, इस स्टार की जगह अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की दी सलाह
सिम का एक कोना कटा क्यों होता है? जानिए इसके पीछे की तकनीकी वजह