शिमला, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हिमाचल में गुरूवार को दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया. दशहरा उत्सव प्रदेशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया. जगह-जगह रावण,मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले जलाए गए. आतिशबाजी की गूंज से आसमान गूंज उठा तो हर तरफ धुएं का गुब्बार दिखा.
इस बीच आमजन का जोश देखने वाला था, हर जगह जमकर भीड उमडी. राजधानी शिमला के ऐतिहासिक जाखू मंदिर में दशहरा उत्सव धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. मंदिर के मैदान में रावण के साथ मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया.
रावण दहन के इस कार्यक्रम में Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर रावण को आग लगाई. इससे पहले Chief Minister ने हनुमान मंदिर जाखू में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
Chief Minister ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से नशे जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से उखाड़ने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का आह्वान किया.
इस बीच शहर के उपनगरों समरहिल, टूटू, बालूगंज, नाभा, संकटमोचन सहित अन्य स्थानों पर भी दशहरा उत्सव की धूम रही और रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
मप्रः मुख्यमंत्री ने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर लांच किया इंदौर पुलिस का चेटबॉट
सिंधिया ने दशहरे पर किया पवित्र शमी के पौधे का पूजन, तलवार से स्पर्श करते ही पत्तियों को लूटने दौड़े लोग
क्राइम सीन क्लीनर की चुनौतीपूर्ण जिंदगी: एक अनकही कहानी
यूपी की महिला ड्राइवर और पति की अनोखी जोड़ी, चर्चा का विषय बनी
मप्र में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी पर्व, रावण दहन के साथ जमकर हुई आतिशबाजी