भोपाल, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मप्र की राजधानी भोपाल और इंदौर में आज (शुक्रवार) से बिना हेलमेट के टू व्हीलर्स चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। सीएनजी पंप पर भी गैस नहीं भरी जाएगी। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को यह आदेश जारी किए थे। उक्त आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार भाेपाल और इंदौर जिले में ऐसे दो पहिया वाहन चालक, जिनके द्वारा हेलमेट धारण नहीं किया है, उन्हें किसी भी पेट्रोल पम्प द्वारा पेट्रोल का प्रदाय नहीं किया जायेगा। इस आदेश के उल्लंघन की दशा में संबंधित पेट्रोल पम्प के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। यह आदेश एक अगस्त 2025 से लागू होकर 29 सितम्बर 2025 तक प्रभावशील रहेगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/संस्था/संचालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी। उपर्युक्त प्रतिबन्ध मेडिकल संबंधी मामलों व आकस्मिक स्थिति में लागू नहीं होगा। यह प्रतिबन्ध अन्य किसी नियम/आदेश के प्रतिबन्धों के अतिरिक्त होंगे।
जिला प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे बिना हेलमेट आए किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल न दें, यदि कोई पेट्रोल पंप इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की ओर से इस फैसले को लागू करने से पहले शहर में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि हेलमेट केवल कानून का पालन करने के लिए नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है। हालांकि पहले भी ऐसे नियम बनाए गए, लेकिन उनका पालन ढीलापन और सुस्ती से हुआ। इस बार प्रशासनिक सख्ती के कारण उम्मीद की जा रही है कि लोग इस नियम को गंभीरता से लेंगे।
उल्लेखनीय है कि यह कदम लोगों की सुरक्षा की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है और अगर सही ढंग से लागू किया जाए, तो इससे सड़क पर मौतों की संख्या में निश्चित रूप से कमी आएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सिर्फ हेलमेट पहनना ही नहीं, बल्कि वह ISI मार्क वाला होना चाहिए। सस्ता, घटिया या आधा हेलमेट पहनकर नियम से बचने की कोशिश करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग सही सुरक्षा उपाय अपनाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
खुद अपने MMS वायरल कर फेमसˈ हुई ये इन्फ्लुएंसर्स, अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों
हरी मिर्च काटने के बाद होतीˈ है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय, झट से मिलेगा आराम
अमेरिका ने भारत पर 20-25% टैरिफ लगाने की संभावना जताई
बागेश्वर धाम के पंडित जी हरˈ महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप
सामने आई भारत के 10 सबसेˈ ज्यादा 'भ्रष्ट' विभागों की लिस्ट, 8वें को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान