पटना, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । पिछले कुछ दिनाें से बिहार में लाेग उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे है। बिहार में दिन-रात का तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने आज यानि मंगलवार को राज्य के 6 जिलों सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, भागलपुर और मुंगेर के लिए हल्की वर्षा और गरज-चमक का यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, वर्षा की संभावना बेहद कम बताई गई है, और अगले 10 दिनों तक गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 7 सितंबर तक अच्छी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन 10 सितंबर के बाद मौसम का रुख बदल सकता है, इसके बाद कई हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। यह पूर्वानुमान बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और चक्रवाती परिसंचरण पर आधारित है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ दक्षिण बिहार पर केंद्रित है, लेकिन उत्तर बिहार में गतिविधियां कमजोर हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
योगी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम के गठन का लिया निर्णय
करोड़ों खर्च के बाद भी मुरादाबाद नहीं बन सका स्मार्ट सिटी, बारिश में 50 से अधिक मोहल्ले जलमग्न
नए साल में शुरू होगा एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क
पीएम ओली की सरकार की वैधता पर नेपाल सुप्रीम कोर्ट की फुल बेंच करेगी सुनवाई
किशाेर ने 50 रुपये की लालच देकर बालक से किया घिनौना कृत्य