जयपुर, 30 अप्रैल . चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर अक्षय तृतीया बुधवार को शहर भर में धूमधाम से मनाई गई. राजधानी में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर भगवान परशुराम जी की पूजा-अर्चना,हवन महाआरती के कई आयोजन संपन्न हुए. विभिन्न जगहों पर भगवान परशुराम जी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई.
शास्त्री नगर में श्री परशुराम वाटिका में धूमधाम से मनाया गया अक्षय तृतीया महोत्सव
शास्त्रीनगर की सुभाष कॉलोनी श्री परशुराम वाटिका में अक्षय तृतीया को भगवान श्री परशुराम जी सवा छह फीट की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई. मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने प्रारंभ में पूजा-अर्चना कर हवन की पूर्णाहुति की. उन्होंने स्वामी अवधेशाचार्य महाराज, युवाचार्य राघवेन्द्र, महंत कुंदन लाल चतुर्वेदी, महंत संजय गोस्वामी, महंत लोकेश मिश्रा, धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे, महंत कीर्ति शेखर और ब्राह्मण समाज के अनेक वरिष्ठजनों के साथ भगवान परशुराम जी की प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमा का तिलक कर माल्यार्पण किया. इस दौरान मंदिर परिसर जय श्रीराम जय भगवान परशुराम के जयकारों से गूंज उठा. इस मौके पर गोपाल शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जी की दिव्य प्रतिमा उनके तेज, तप और न्यायप्रिय स्वरूप का सजीव प्रतीक है. इस प्रतिमा की प्रतिष्ठा समाज और देश के लिए यह स्मरण है कि जब भी अधर्म बढ़ता है, धर्म की रक्षा के लिए परशुराम जी जैसा संकल्प आवश्यक है. स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने कहा कि जो अन्याय सहन करता है वह सबसे बड़ा दोषी है. इसलिए अन्याय और अत्याचार नहीं सहे. अपनी और अपनों की रक्षा के लिए शस्त्र का उपयोग सीखें.
तीन सौ महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
इससे पूर्व पीएंडटी चौराहा स्थित श्री सर्वेश्वर धाम मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई. गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में करीब तीन सौ महिलाएं पीली साड़ी पहनकर सिर पर कलश रखकर नाचती-गाती हुई शामिल हुई . जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया और मिल्क रोज पिलाया गया . जयकारों के साथ कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए सुभाष कॉलोनी के श्री परशुराम वाटिका पहुंची. यहां कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. डॉ. प्रशांत शर्मा के आचार्यत्व में विद्वानों ने प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गौरी-गणपति, कलश, वास्तु पूजन के बाद हवन किया. शुभ मुर्हूत में वेद मंत्रोच्चार के साथ भगवान परशुराम जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस मौके पर शास्त्री नगर के सभी समाजों के लोग उपस्थित रहे.
ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा ने भक्तिभाव से मनाया परशुराम जन्मोत्सव-
ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा की ओर से जगतपुरा में सिद्धार्थ नगर में अक्षय तृतीया पर बुधवार को भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महासभा के अध्यक्ष वीडी तिवाड़ी और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष पूजा शर्मा व उपाध्यक्ष कविता शर्मा ने बताया कि इस मौके पर कथा व्यास पंडित गिर्राज प्रसाद शर्मा ने भगवान परशुरामजी की कथा का वाचन किया. जिसमें परशुरामजी के मातृ-पितृ भक्त और उनके शौर्य का वर्णन किया गया. इस अवसर पर विश्व कल्याण की कामना के लिए हवन भी किया गया, साथ ही पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों के चित्रों पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर प्रसादी का वितरण किया गया.
सोबर ग्रुप के तत्वावधान में बिड़ला सभागार में मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव
सोबर ग्रुप के तत्वावधान में बुधवार को विभिन्न ब्राह्मण संगठनों की ओर से सामूहिक रुप से दोपहर बाहर बजे से स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला सभागार में भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया. प्रदेश स्तरीय इस आयोजन में मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला,विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी,सांसद मंजू शर्मा,सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा,हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य शामिल हुए. सामूहिक पूजा-अर्चना के बाद सभी उपस्थित लोगों को देश से आतंक से उन्मूलन करने का संकल्प कराया गया . कार्यक्रम के शुभारंभ में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के बीस संगठनों ने एक साथ भगवान परशुराम की प्रतिमा का पूजन किया.
विद्याधर नगर स्थित भगवान परशुराम भवन में भक्ति भाव से मनाया परशुराम जी का जन्मोत्सव
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में विद्याधर नगर सेक्टर -4 स्थित भगवान परशुराम भवन में परशुराम जी का जन्मोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महासभा अध्यक्ष केसरी भंवर लाल शर्मा शामिल हुए. जिसमें महासभा के सैकड़ों सदस्यों के साथ पदधिकारी शामिल हुए. सभी लोगों ने सामूहिक रुप से भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किए. महासभा के अध्यक्ष केसरी लाल शर्मा ने इस दौरान भगवान परशुराम जी के बारे में व्याख्यान किया.
गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान ने सादगी पूर्वक मनाया परशुराम जन्मोत्सव-
विद्याधर नगर स्थित सेक्टर- 4 के परशुराम भवन में गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान ने परशुराम जन्मोत्सव आतंकवादी विरोधी दिवस के रुप में आतंकवादी के खिलाफ हवन पूजन कर मनाया. इसी के साथ गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने सरकार से मांग की है कि आतंकी हमला करने वाले आतंकियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई कर सरकार देश पर हुए हमले का बदला ले एवं आतंकियों के आकाओं को पाकिस्तान में घुसकर मारा जाए सम्पूर्ण कश्मीर को भारत में विलय किया जाए महासभा ने सभी मृतकों श्रद्धांजलि व्यक्त की है एवं शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें यह असहनीय पीड़ा सहन करने की भगवान शक्ति प्रदान करें इसकी कामना की है.
20 वर्ष में पहली बार हुई बिना मूर्ति के भगवान परशुराम सर्किल पर भगवान की पूजा-अर्चना
सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 20 वर्ष में पहली बार भगवान परशुराम सर्किल पर बिना मूर्ति के हजारों ब्राह्मणों और विद्वान पंडितों ने भगवान परशुराम जी की पूजा-अर्चना कर हवन आरती की. इस अवसर पर 11 सौ महिलाओं की विशाल कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें सभी महिलाएं पीले वस्त्र धारण किए सिर पर मंगल कलश लेकर गीत गाती हुई कलशयात्रा में शामिल हुई. कार्यक्रम संयोजक जगन्नाथ शर्मा ने बताया कि हर वर्ष भगवान परशुराम सर्किल पर मूर्ति की पूजा-अर्चना होती है लेकिन इस बार किसी ने मूर्ति तोड़ दी थी तो बिना मूर्ति के पूजा-अर्चना की गई. पं. पुरूषोत्तम गौड़ के सानिध्य में विद्वान पंडितों ने ‘‘तन्नो परशुराम प्रचोदयात’’ मंत्र के साथ हवन में आहुतियां दिलाई. पुरूषुक्त से भगवान परशुराम जी का विधिवत पूजन किया गया. इस अवसर पर शंख ध्वनि, घंटे-घडियाल बजाते हुए हजारों महिलाओं और श्रद्धालुओं ने परशुराम सर्किल की परिक्रमा की. इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने घोषणा की कि हम यहां पर जल्दी ही साढे छह फीट की भव्य प्रतिमा लगाएंगे. इस अवसर पर जयपुर की सांसद मंजू शर्मा, विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच सर्व ब्राह्मण महासभा के संरक्षक एच.सी. गणेशिया, जगन्नाथ शर्मा, गोविन्द पारीक, महासभा के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य राजेश्वर, राष्ट्रीय महामंत्री बी.एन. शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री महिला प्रकोष्ठ सविता शर्मा, विप्र फाउण्डेशन के संस्थापक सुशील ओझा, विप्र महासभा संस्थापक सुनिल उदैया ब्रह्म सत्य विचार मंच के अध्यक्ष डा शिव गौतम, परशुराम सेना के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, गौड़ ब्राह्मण महासभा के संरक्षक नटवर लाल शर्मा, पार्षद और चेयरमैन मनोज दुग्गल, पार्षद मंजू राकेश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न ब्राह्मण संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर संबोधित करते हुए बालमुकुंद आचार्य ने घोषणा की कि अगली बार यहां परशुराम जी की मूर्ति अवश्य लगाएंगे.
विप्र महासंघ सेवा समिति ने लिया कुरीतियों को दूर करने का संकल्प-
विप्र महासंघ सेवा समिति राजस्थान की ओर से भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का जन्मोत्सव निर्माण नगर स्थित भगवान सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष मेधा सिंधु ने पूजा-अर्चना कर जीवनी पर प्रकाश डाला.
प्रदेश महामंत्री बाबूलाल शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और संगठन के विस्तार पर जोर दिया. प्रदेश समिति के शिवदास शर्मा, अभिनव चटर्जी, राहुल बनर्जी, पंकज शर्मा, संतोष भट्टाचार्य, चितरंजन शर्मा ने भी भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला. महाआरती के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ.
सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में हुई भगवान परशुराम जी की महाआरती
स्वेज फॉर्म,सोडाला स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में बुधवार को भगवान परशुराम जी की महाआरती का आयोजन किया गया . जिसमें स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में मालवीयनगर विधायक कालीचरण सराफ और सिविल लाइंस गोपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों भगवान परशुराम जी की महाआरती की. इस अवसर पर कई सैकड़ों लोग मंदिर प्रांगण में उपस्थित हुए .
परशुराम सेना एवं सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली वाहन रैली
भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर बुधवार को परशुराम सेना एवं सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष मीत गौतम, महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में वाहन रैली का आयोजन किया गया. वाहन रैली वाटिका रोड प्रताप नगर से प्रारंभ हुई. वाहर रैली में भगवान परशुराम के जयकारों लगाती हुई रवाना हुई . जिससे संपूर्ण वाटिका क्षेत्र भगवान परशुराम के जयकारों से गुंजायमान हो गया. वाहन रैली का जगह-जगह स्वागत एवं सत्कार कियाग या. मीडिया प्रभारी धीरज मिश्रा ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर संपूर्ण ब्राह्मण समाज ने भागीदारी निभाई . जिसके पश्चात वाहन रैली में शामिल हुए भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की. इस कार्यक्रम में परशुराम सेना राजस्थान के प्रदेश संयोजक नवनीत शर्मा और अलग अलग विधानसभाओं से पदाधिकारियों ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
ज्ञानपीठ में विराजे चिरंजीवी भगवान परशुराम – विप्र फाउंडेशन का मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न
विप्र फाउंडेशन की ओर से नव निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ में आज चिरंजीवी भगवान परशुराम विराजमान हो गए. राज्यसभा के उप सभापति एवं सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी सहित समाज की कई प्रमुख हस्तियों ने मूर्ति का महाभिषेक कर प्राण प्रतिष्ठा की.
विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने बताया कि लोकार्पण से पूर्व भवन में गणपति के साथ भगवान परशुराम जी की साढ़े चार फीट मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. इस भवन का विधिवत लोकार्पण जून में होगा. विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में आज यजमान के रूप में विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी, हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज,राष्ट्रीय महामंत्री के के शर्मा उदयपुर, बिड़ला ग्रुप से जुड़े विजय बासोतिया, युवा व्यवसाई हेमंत सत्यनारायण श्रीमाली,जयपुर जोन अध्यक्ष राजेश कर्नल, युवा के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश काका एवं अखिलेश शर्मा बिसाऊ बैठे, जबकि राज्यसभा के उप सभापति घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, विधायक डूंगरगढ़ ताराचंद सारस्वत, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न शर्मा,महिला आयोग की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता शर्मा, जयपुर ग्रेटर के महापौर सौम्या गुर्जर, देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष एस डी शर्मा, पूर्व आईएएस गजानंद शर्मा , श्याम सुंदर बिस्सा व मनोज शर्मा, भाजपा के प्रदेश मंत्री अशोक सैनी , पूर्व विधायक शंकर शर्मा एवं अशोक लाहोटी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष अर्चना शर्मा , आरएएस पंकज ओझा, आरपी शर्मा, पारीक महासभा के बाबूलाल पारीक दिल्ली, विप्र फाउंडेशन के संरक्षक बनवारी लाल सोती एवं राधेश्याम रंगा,सालासर पुजारी मांगीलाल जी, प्रकांड विद्वान पंडित पुरुषोत्तम गौड, खोले के हनुमान जी से बीएम शर्मा, पूर्व अतिरिक्त निदेशक सूचना गोविंद पारीक, अरुण जोशी , हरियाणा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश जी बसवाले, गौड़ ब्राह्मण के विजय हरितवाल, ब्राह्मण समाज नेता नटवर लालजी, उद्योगपति जगन्नाथ शर्मा व एस डी शर्मा, विद्यासागर सीए कोचिंग के निदेशक आर सी शर्मा,पूर्व आईपीएस गिरधारी लाल शर्मा, आरपीएस शिवनकुमार भारद्वाज ,के के अवस्थी, शिक्षाविद एच एस शर्मा, डॉक्टर के सी शर्मा,
इस्पेक चेयरपर्सन हर्षा त्रिवेदी और प्रभारी प्यारे लाल, धर्मराज बोथरा, अमित पारीक, उद्योगपति महावीर बिहानी सहित विप्र समाज की अनेक जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं. इस तीन दिवसीय आयोजन में देशभर से भी संगठन के पदाधिकारी पहुंचे. इनमें मुंबई से महावीर प्रसाद शर्मा, छत्तीसगढ़ से प्रद्युम्न शर्मा, सूरत से कामना खंडेलवाल , कोटा से भुवनेश्वर शर्मा, परमेश्वर शर्मा, मुकेश रामपुरा, भरतपुर से इंदुशेखर, धौलपुर से संजय एवं संजीव शर्मा, दौसा से कैलाश तिवाड़ी, सीकर से जयप्रकाश शर्मा आदि शामिल है.
—————
You may also like
नालंदा जिले में दस लाख रुपये की लूट
पहले पिलाते थे वीयर फिर निर्वस्त्र कर नचवाते, रईसजादों के चंगुल में फंसी 3 सहेलियों ने सुनाई दर्द भरी दास्ताँ 〥
पाकिस्तान में भूकंप का झटका: धरती कांपी, लोग घरों से भागे
जातिगत जनगणना कराने के फैसले को एनडीए नेताओं ने बताया ऐतिहासिक
महिला के ऊपर भौंक दिया कुत्ता, वह गुस्सा गई और जिंदा दफना दिया..लेकिन इसके बाद जो हुआ, 〥