बलरामपुर, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बलरामपुर जिले में बुधवार की रात को सड़क हादसे में सगे भाईयों समेत चार युवकों की मौत हो गई. दो लोग घायल हैं. ये सभी दूर्गा पूजा देखने जा रहे थे.
सीओ उतरौला राघवेंद्र ने गुरुवार काे बताया कि मृतकों की पहचान संजय कुमार वर्मा (23), गोलू (17), कल्लू (14) और अंकित (17) के रूप में की गई है. संजय और गोलू सगे भाई थे. ओरिंद वर्मा (22) और दिनेश कुमार मौर्य (22) गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी मृतक और घायल युवक थाना महाराजगंज तराई के मूडाडीह गांव के निवासी हैं. घायलों में से एक को बहराइच और दूसरे को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
सीओ ने बताया कि जांच में पाया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन-तीन युवक बुधवार की रात को बलरामपुर में दुर्गा मूर्तियों के दर्शन के बाद उतरौला में मूर्ति देखने जा रहे थे. कांदभारी चौराहे के पास ट्रक ने दोनों बाइकों को रौंद दिया. हादसे में दो सगे भाईयों समेत चार युवकों की मौत हो गई है. नगर कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.—————
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन
You may also like
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: हरियाणा से गुजरात जा रही 20 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त
भारत माता की तस्वीर वाला 100 रुपए का सिक्का! पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान
ईरानी कप: विदर्भ की पहली पारी 342 पर सिमटी, रेस्ट ऑफ इंडिया का स्कोर 142/5
सुनील शेट्टी ने दशहरा पर साझा किया भावपूर्ण संदेश, जड़ों से जुड़ने की दी प्रेरणा
वर्षा गायकवाड़ ने जन सुरक्षा विधेयक का किया विरोध, कहा- लोकतंत्र को खत्म करना चाह रही सरकार