धर्मशाला, 03 मई . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुका है और पंजाब किंग्स अपनी दूसरी घरेलू लीग की शुरुआत 04 मई को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी. मैच से पहले सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया और टीम के हालिया प्रदर्शन पर संतोष जताया.
ब्रैड हैडिन ने विशेष रूप से युवा खिलाड़ियों के योगदान को सराहा और बताया कि उनकी उपस्थिति से टीम को गहराई मिली है. उन्होंने कहा, “हमारे युवा खिलाड़ी अब सामने आकर प्रदर्शन कर रहे हैं, और यही इस सीज़न की सबसे सकारात्मक बात रही है. सीनियर खिलाड़ी तो हमेशा दबाव के पलों में उभरकर आते हैं, लेकिन युवा खिलाड़ियों की भागीदारी ने हमारी टीम को मजबूत आधार दिया है.”
पंजाब किंग्स इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. हैडिन ने कहा, “इस दौर में उत्साह सबसे जरूरी है. टूर्नामेंट के इस चरण में आप चाहते हैं कि आपकी टीम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेले और हमने हर मैच के साथ सुधार दिखाया है.”
उन्होंने पिछले मैच में टीम की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, “हमने पिछली बार बल्ले से बहुत ही सटीक प्रदर्शन किया. हमारा लक्ष्य है कि हम धीरे-धीरे और सुधार करते जाएं ताकि अंतिम दौर में हम पूरी ताकत से उतर सकें.”
गेंदबाजी इकाई की प्रशंसा करते हुए हैडिन ने कहा, “बोलर्स ने नई ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के अनुसार रणनीति बनाई है और इसे मैदान पर सही तरह से लागू किया है. इस कारण हम विपक्षी टीमों को सीमित करने में सफल रहे हैं.”
स्थानीय दर्शकों के समर्थन पर उन्होंने कहा, “धर्मशाला में हमें वही प्यार मिल रहा है जो चंडीगढ़ और मुल्लांपुर में मिला था. यहां के लोग क्रिकेट के लिए बहुत जुनूनी हैं और खिलाड़ियों को यह ऊर्जा मैदान पर मिल रही है.”
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
हमारी नजर है... भारत की पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक पर अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, बातचीत का किया इशारा
CG Board 10th Result 2025 Roll Number: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रोल नंबर से कैसे देखें? cgbse.nic.in link कहां
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पाकिस्तान के नेताओं की ओर से क्या कहा जा रहा है?
भारतीय क्रिकेटर अग्नि चोपड़ा ने अमेरिका की टीम में शामिल होकर चौंकाया
महिला नागा साधु बनने की प्रक्रिया: एक गहन दृष्टि