जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के कई जिलों में मानसून सक्रिय है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने गुरुवार को राज्य के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर सहित दौसा, सवाई माधोपुर और अन्य कई जिलों में बरसात ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात को देखते हुए दौसा जिले में प्रशासन ने आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी।
जयपुर में बुधवार को दो घंटे तक हुई मूसलाधार बरसात से शहर के पुराने हिस्सों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक जलभराव हो गया। हवामहल, चांदी की टकसाल और सुभाष चौक जैसे पुराने इलाकों में घरों में पानी भर गया, वहीं मालवीय नगर, टोंक रोड, नारायण सिंह सर्किल और सी-स्कीम जैसे इलाकों में लोग घंटों जलजमाव में फंसे रहे। जवाहर नगर और राजा पार्क क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई।
झुंझुनूं में एक मकान की छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। झालावाड़ में बिजली गिरने से एक महिला की जान चली गई। कोटा में लैंडस्लाइड होने से रेलवे ट्रैक प्रभावित हुआ और कई घंटों तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा। दौसा में बारिश के बीच पुलिस वैन और ट्रक की भिड़ंत में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। सीकर के रामगढ़-शेखावाटी में 54 मिमी और नीमकाथाना में 30 मिमी बरसात हुई। सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 72 मिमी, नागौर के खींवसर में 41 मिमी और पाली के देसूरी में 38 मिमी बारिश दर्ज की गई। भरतपुर जिले के नगर में 55 मिमी, रूपवास में 54 मिमी और भुसावर में 25 मिमी पानी बरसा। इसी तरह बूंदी के हिंडौली में 70 मिमी, भीलवाड़ा के शक्करगढ़ में 58 मिमी और चित्तौड़गढ़ के भदेसर में 43 मिमी बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उ.प. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर वेल मार्क लो प्रेशर (WML) बन गया है। इसके आगामी 24 घंटों में उड़ीसा, मध्यप्रदेश की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इसके चलते आज से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। आगामी 3-4 दिन पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 5 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
बिना एग्जाम के ही मिल जाएगी नौकरी, CCS हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में निकली इन पदों भर्ती, जान लें डिटेल्स
6,800mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले वाला OnePlus Nord 5, क्या ये 13R 5G से बेहतर डील है?
Rajasthan: विधानसभा में किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जूली ने कहा- सरकार उड़न खटोला बन चुकी है
Amit Mishra Retired From All Formats Of Cricket : अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, 25 साल के इंटरनेशनल करियर में बनाए कई रिकॉर्ड
Happy Birthday Kiran More: टीम इंडिया का एक शानदार विकेटकीपर, जिन्होंने बल्ले से भी दिखाई जीवटता