सोनीपत, 25 अप्रैल . सोनीपत के कुण्डली थाना पुलिस ने मैरिको लिमिटेड के लिए काम
करने वाले दो चालको को योजनाबद्ध जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी धीरज, खांडा, सोनीपत और सोनू, मकडौली खुर्द, रोहतक के निवासी हैं. शुक्रवार
को दोनों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
मेसर्स एसएम लॉजिस्टिक्स के सुनील कुमार ने 14 दिसंबर
2025 को शिकायत दी थी कि मैरिको लिमिटेड के गोदाम से माल की कम डिलीवरी की जा रही है.
कंपनी ने लॉजिस्टिक्स के लिए एसएम लॉजिस्टिक्स को नियुक्त किया था, जिसने स्थानीय परिवहन
का जिम्मा आजाद सिंह को सौंपा. जांच में पता चला कि ड्राइवर आजाद सिंह के साथ मिलकर
माल की हेराफेरी कर रहे थे. वे गोदाम से उत्पाद उठाकर वितरकों को पूरा माल न देकर उसका
बड़ा हिस्सा निजी लाभ के लिए इधर-उधर कर देते थे.
चालकर जाली रसीदें और वितरक कंपनियों की नकली मुहरों का उपयोग
कर चालान पर पावती बनाते थे. डेबिट नोट पर हस्ताक्षर कर माल की कम डिलीवरी को छिपाते
थे. इस धोखाधड़ी से मैरिको लिमिटेड को लगभग 1.87 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. यह गतिविधि
जनवरी 2024 से चल रही थी. कुण्डली थाना की टीम, सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र के नेतृत्व
में, ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया
है. पुलिस रिमांड के दौरान अन्य संलिप्त व्यक्तियों और जालसाजी के विवरण की जांच जारी
है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
प्लान-ए, प्लान-बी के बाद पहलगाम में हमला हुआ! प्रत्यक्षदर्शी महिला के दावे के बाद संदिग्ध हिरासत में
पाकिस्तान ने शिमला समझौता किया रद्द, तो किसे होगा लाभ और किसे होगा ज्यादा नुकसान?..
उत्तर प्रदेश में बनेगा 101 किमी का पहला डिजिटल हाईवे, डिजिटल तकनीक से होगा लेंस
Rajasthan ACB Arrests Patwari in Rajsamand for Accepting ₹7,000 Bribe Through Minor
गुजरात में महिला ने अस्पताल में लाया मरा हुआ सांप, डॉक्टरों को सुनाई अजीब कहानी