जम्मू, 07 मई . पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर भारी तोपखाने और मोर्टार से गोलाबारी की, जिसमें चार बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 57 घायल हो गए हैं. भारतीय सेना गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है, जिसमें पाकिस्तान के कई लोग हताहत हुए हैं और उनकी कई चौकियां नष्ट हो गई हैं.
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए मंगलवार-बुधवार की रात को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना ने सुबह एलओसी के पास अग्रिम गांवों को निशाना बनाकर भारी तोपखाने और मोर्टार से गोलाबारी की. हालांकि भारतीय सेना गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है, लेकिन दुश्मन पक्ष के कई लोग हताहत हुए हैं और गोलीबारी में शामिल उनकी कई चौकियां नष्ट हो गई हैं.
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी से सबसे ज्यादा नुकसान पुंछ जिले में हुआ है, जहां 12 नागरिक मारे गए हैं और 42 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है. पाकिस्तान की ओर से की गई अंधाधुंध गोलाबारी से सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है जिन्हें मजबूरन भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी है या अपने गांवों के अंदर या बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. उन्होंने बताया कि पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट, मेंढर, मनकोट, कृष्णा घाटी, गुलपुर, केरनी और पुंछ जिला मुख्यालय से भी गोलाबारी की खबर मिली है जिससे दर्जनों रिहायशी घरों को नुकसान पहुंचा है.
अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तानी गोलाबारी में बलविंदर कौर उर्फ रूबी (33), मोहम्मद जैन खान (10), उनकी बड़ी बहन जोया खान (12), मोहम्मद अकरम (40), अमरीक सिंह (55), मोहम्मद इकबाल (45), रंजीत सिंह (48), शकीला बी (40), अमरजीत सिंह (47), मरियम खातून (7), विहान भार्गव (13) और मोहम्मद रफी (40) की मौत हुई है. बारामुला जिले के उरी सेक्टर में सीमा पार से गोलाबारी में पांच नाबालिग बच्चों सहित दस लोग घायल हो गए जबकि राजौरी जिले में तीन अन्य घायल हो गए. कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में गोलाबारी के कारण कई घरों में आग लग गई. दोपहर तक सीमा पार से गोलाबारी तेज रही और बाद में रुक-रुक कर जारी रही जो ज्यादातर पुंछ सेक्टर तक ही सीमित रही. अधिकारियों ने बताया कि भारी गोलाबारी के कारण स्थानीय लोगों को पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुंछ बस स्टैंड पर भी गोलाबारी हुई है, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 6 और 7 मई की रात के दौरान पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा पार चौकियों से तोपखाने की गोलाबारी सहित मनमानी गोलीबारी का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना आनुपातिक तरीके से जवाब दे रही है. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों ने दुश्मन सेना की कई चौकियों को नष्ट कर दिया, जिससे कई सैनिक हताहत हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक पुंछ सहित कुछ सेक्टरों में दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलीबारी जारी थी.———————————
/ बलवान सिंह
You may also like
रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर ने लिखे सिर्फ ये 3 शब्द, ऑस्ट्रेलिया में रिश्ते पर उठे थे सवाल
पाकिस्तान-भारत के मौजूदा तनाव ने अफगानिस्तान की चिंता बढ़ाई
ऑपरेशन सिंदूर के बाद चिकन नेक पर बढ़ाई गई चौकसी, क्यों बेहद अहम है यह सिलिगुड़ी कॉरिडोर
LMS Drone: एक शक्तिशाली हथियार जो सोते हुए आतंकवादियों को मार सकता
Indian Railways: अब ट्रेन में कभी नहीं ले जा सकते ये सामान. पकड़े जाने पर देना पड़ेगा जुर्माना ˠ