मीरजापुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव में बुधवार की देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कम्प मच गया. घटना के बाद परिजन शव को अस्पताल से घर लेकर चले गए. गुरुवार को मृतका के भाई की तहरीर पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
मृतका संगीता मौर्य (22) पत्नी संजय मौर्य निवासी धमौली की बुधवार रात अचानक मौत हो गई. सूचना मिलने पर मृतका का भाई राजेश कुमार मौर्य, निवासी भटवारी गांव मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि बहन के गले में फंदे का निशान है. उसे शक हुआ कि बहन की हत्या की गई है. भाई द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पति संजय मौर्य, ससुर ऊधौ मौर्य, जेठानी प्रेम कली और देवर विनय लगातार दहेज की मांग को लेकर संगीता को प्रताड़ित करते थे. उसने बताया कि बहन की शादी लगभग 18 माह पूर्व हुई थी और उसकी डेढ़ माह की एक पुत्री भी है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
कफ सिरप केसः दवा दुकानों की चेकिंग करने उतरे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, 300 से ज्यादा सैंपल जांच को भेजे
रणबीर कपूर ने सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल में राज कपूर और गुरु दत्त को दी श्रद्धांजलि
हजारीबाग में नदी के किनारे मिला शख्स का अधजला शव, हत्या का मामला दर्ज
Firecrackers Ban Case In Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में क्या पटाखा बिक्री पर लगी रोक हटेगी? सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
उत्तर प्रदेश में बीएड धारकों के लिए नया ब्रिज कोर्स, BTC के समकक्ष मान्यता